पटना(PATNA): देश के हर राज्य में राजनीति की जाती है. लेकिन बिहार की राजनीति की बात ही कुछ अलग है. यहां राजनीति की नहीं जाती,बल्कि इसको ‘जिया’ जाता है. यहां की राजनीति में साल के बारह महीने हलचल मची रहती है. कब कौन किस पार्टी को छोड़कर किस पार्टी में चला जायेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है. नेताओं का तो छोड़िये अब तो बॉलीवुड और भोजपुरी कलाकार भी राजनीति के मैदान में उतर चुके हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने बोल्ड लुक को लेकर फेमस सीमा सिंह ने भी बिहार में चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी का दामन थाम लिया है.
फिल्मों से संन्यास के बाद राजनीति में आने का लिया फैसला
सीमा सिंह बताती हैं कि शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से संन्यास ले लिया था. लेकिन दिल में बिहार के लिए कुछ करने का इच्छा थी. उनके पति भी एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं और लंबे समय से जनता दल यूनाईटेड से जुड़े हुए हैं. अब उन्हें मौका मिला है तो बिहार में कुछ अच्छा करने की कोशिश करेंगी.
राजनीति में कलाकारों की एंट्री नयी बात नहीं
चाहे वो भोजपुरी गायक और अभिनेता मनोज तिवारी हो, दिनेश कुमार यादव ‘निरहुआ’ या फिर रवि किशन सभी मौजूदा देश की राजनीति में सक्रिय है.तो वहीं अब सीमा सिंह के लोजपा में शामिल होने के बाद चिराग पासवान ने पार्टी में स्वागत किया है. सीमा सिंह ने दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम में चिराग पासवान की पार्टी का दामन थामा.
रिपोर्ट: प्रियंका कुमारी