भागलपुर(BHAGALPUR): भागलपुर बायपास टीओपी थाना के मंदिर परिसर में विगत कई वर्षों से चल रहे प्रेम-प्रसंग मामले में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव की पहल पर जहां शादी करायी गयी, वहीं किसी अनहोनी मामले से भी लड़के-लड़की को बड़ी सूझबूझ से बचाया गया. दरअसल, मामला बायपास टीओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोराचकी का है, जहां विगत तीन वर्षों से चल रहे प्रेम प्रसंग मामले को बिगड़ता देख टीओपी थाना ने दोनों लड़के और लड़की की शादी करवा दी. बताया जा रहा है कि गोराचकी निवासी प्रेमी गुड्डू कुमार को गोराचकी निवासी काजल कुमारी से प्यार हो गया था, जिसको लेकर लड़की के पिता द्वारा कहीं दुसरी जगह लड़की की शादी करायी जा रही थी.
पुलिस के पास पहुंचे लड़का और लड़की
लड़की को जैसे ही इसका पता चला उसने तुरंत इसकी जानकारी अपने प्रेमी को दी. इसके बाद दोनों ने पुलिस के पास जाने का सोचा. लड़की घर से निकलकर प्रेमी गुड्डू के पास पहुंची. जहां से दोनों प्रेमी-प्रेमिका बायपास टीओपी थाना पहुंचे. वहां उन्होंने अपनी आप बीती सुनायी. इसके बाद बायपास टीओपी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने दोनों परिवार को बुलाकर थाना के मन्दिर में दोनों की रजामंदी से शादी रचा दी. इस शादी से लड़की के परिवार जहां नाखूश नजर आया, वहीं लड़के के परिवार में खुशी का माहौल देखने को मिला.