रांची(RANCHI): झारखंड की सियासत में फिर एक बार सोरेन परिवार की बड़ी बहु सीता सोरेन चर्चा में है. सीता सोरेन वापस से अपने परिवार में लौटने की तैयारी कर रही है. गुरुजी से मुलाकात भी हुई है जिसके बाद वापस अब झारखंड मुक्ति मोर्चा में वापसी होने की संभवना बढ़ गई है. सूत्रों की मानें तो जल्द ही सीता सोरेन झामुमो का दामन थाम सकती है. ठीक 10वें महीने भाजपा में रहने के बाद पार्टी को अलविदा बोलने की तैयारी में है. जिसे लेकर अंदर खाने सभी तैयारी भी पूरी हो गई है बस किसी भी दिन सीता भाभी झामुमो में शामिल हो सकती है.
अगर देखें तो सीता सोरेन 10 माह तक भाजपा में रही. इस दौरान दो चुनाव हुए पहला लोकसभा और दूसरा विधानसभा. लेकिन दोनों चुनाव में सीता सोरेन को हार का सामना करना पड़ा. इससे साबित हो गया कि झामुमो से बगावत करने पर हस्र क्या होता है. यही वजह है कि सीता सोरेन अपने परिवार में वापसी करने वाली है. गुरुजी से आशीर्वाद भी मिल गया. बस अब इंतजार है जब सीता सोरेन झामुमो के मंच पर पहुंचे.
सूत्रों की मानें तो हेमंत सोरेन भी भाभी की वापसी कराना चाह रहे थे. उनके जेल में रहने के दौरान सीता सोरेन भाजपा में शामिल हुई थी. जिसके बाद से चर्चा थी कि हेमंत सोरेन के बाहर आने के बाद सभी चीज ठीक हो जाएगी. अब यह समय भी आने वाला है. जब पूरा परिवार बस एक साथ होगा. सीता सोरेन अपने राजनीति सलाहकार के साथ बेटी से चर्चा कर रही है. जिसके बाद वह खुद आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा कर सकती है.
अगर देखें तो सीता की वापसी की खबरें ऐसे समय में शुरू हुई जब झामुमो अपना स्थापना दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है. दुमका में दो फरवरी को झारखंड दिवस और फिर चार फरवरी को धनबाद में झामुमो का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. संभवत इसी दौरान सीता झामुमो में शामिल हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो यह दिन झामुमो परिवार के लिए फिर से एक यादगार के रूप में रहेगा.
रिपोर्ट-समीर