टीएनपी डेस्क (TNP DESK): आप जहां भी जाते हैं, वहां आपको सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे रहते हैं, थिएटर के प्रवेश द्वार से लेकर उसकी बालकनी तक, मॉल की पार्किंग से लेकर लिफ्ट के अंदर तक. ऑफिस में आपके केबिन के ऊपर कैमरा होता है, सोसाइटी के पार्क में बच्चों के खेलने की जगह पर भी. आज तो कई लोगों ने अपने घरों के ड्राइंग रूम और हॉस्टल के कॉमन एरिया में भी सीसीटीवी लगा लिया है. सवाल यह है कि क्या ये कैमरे आपको सुरक्षित रख रहे हैं? या आपकी निजी जिंदगी को दुनिया के सामने बेच रहे हैं?
हैरान कर देने वाली बात यह है कि इन्हीं कैमरों की रिकॉर्डिंग अब सॉफ्ट पोर्न बाजार में बिक रही है. लाखों फुटेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं, जिन्हें कोई भी कुछ पैसे खर्च करके देख सकता है. सोचिए, आप थिएटर में फिल्म देख रहे हों और किसी कपल की निजी पल कैमरे में कैद होकर किसी पोर्न चैनल पर बिक जाए. उन्हें अंदाजा तक नहीं होता कि उनका यह वीडियो किसी गंदे कारोबार का हिस्सा बन चुका है. साइबर एक्सपर्ट्स चेतावनी दे रहे हैं, जहां भी कैमरा लगा है, समझिए आपकी प्राइवेसी खतरे में है. कैमरे सिर्फ सुरक्षा नहीं दे रहे, आपकी निजी जिंदगी भी चुरा रहे हैं.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केरल के तीन अलग-अलग सिनेमाघरों के अंदर की वीडियो फुटेज सॉफ्ट पोर्न चैनलों पर बिकती मिली है. इन कैमरों में फिल्म के दौरान इंटीमेट होते कपल की रिकॉर्डिंग शामिल है. रिपोर्ट में एक्सपर्ट्स ने बताया कि कई बार कैमरों की रिकॉर्डिंग सिस्टम को हैक करके फुटेज चोरी की जाती है.
बताया गया है कि टेलिग्राम जैसे सोशल मैसेजिंग ऐप पर ऐसे हजारों चैनल मौजूद हैं. कुछ सौ या हजार रुपये देकर कोई भी इन चैनलों का सदस्य बन सकता है. कई चैनलों के नाम ही ऐसे हैं, “थिएटर CCTV”, “होम CCTV”, “हॉस्टल CCTV” और “ऑफिस CCTV”.
रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि ‘गीथा’ नाम के एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर, जहां 17,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, थिएटर और ऑफिस की कई CCTV फुटेज सॉफ्ट पोर्न की तरह उपलब्ध मिली हैं. इसी तरह इंस्टाग्राम के एक अकाउंट पर भी इस तरह के वीडियो मिलने का दावा किया गया है.
