टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बारिश का मौसम सभी को पसंद होता है, सभी बरसात का मजा लेना चाहते है, लेकिन बरसात का सुहाना मौसम अपने साथ ढ़ेर सारी परेशानियां भी साथ लेकर आता है. जिसमे डेंगू वाले मच्छर, इंफेक्शन, और बीमारी फैलानेवाले बीमारियां शामिल है, लेकिन इस मौसम में लोगों को एक और खतरनाक चीज से खतरा रहता है. वो है जहरीले जीव जंतुओं जैसे सांप, बिच्छू आदि घर में घुस जाते है, जिससे आपकी जिंदगी खतरे में पड़ जाती है.
जंगल या पहाड़ी इलाकों में ज्यादा रहता है खतरा
ग्रामीण इलाकों में ये खतरा ज्यादा रहता है. खासकर, उन लोगों के लिए बरसात मुश्किलें खड़ी कर देता है, जो जंगल या पहाड़ी इलाकों में रहते है. वहीं जो लोग बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं, उनके लिए भी सांप का खतरा बढ़ जाता है. जिसकी वजह से घर में रहनेवाले लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. खासकर बच्चों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है, लेकिन आज हम आपको हम कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे है, जिससे मानसून आपके लिए मुशिकल नहीं खुशियों की वजह बनेगा. इन उपायों की वजह से जहरीले जीव जंतु मानसून में आपके घर के अगल बगल भी नही भटकेंगे.
बरसात में खिड़की दरवाजे को रखें बंद
बरसात के दिनों में आपको विशेष तौर पर जहरीले सांपों और बिच्छु से बचने के लिए आपको सावधानी बरतनी पड़ेगी, यदि आपका घर ग्राउंड फ्लोर पर हैं, किसी पहाड़ी या जंगल, पार्क के आस पास है, तो आपको घर के दरवाजे, खिड़कियों को बारिश के समय बंद करके रखना चाहिए,वहीं शाम होते ही खिड़कियों को बंद करें. इसके साथ ही घर के अंधेरे और बंद स्थानों के साथ अधिक सामान से भरे स्तानों को चेक करते रहे, क्योंकि बरसात के दिनों में जब सांप आपके घर में घुसते है, तो वो घर के ऐसे ही स्थानों में घुस जाते है.
नीम के तेल से भगाएं बिच्छू
बरसात के दिनों में सांप के साथ बिच्छु भी घर में घुस जाते है, जिनके काटने पर लोगों की जान तक चली जाती है, इससे बचाव करने के लिए आपको नीम के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए आपको पानी में नीम का तेल मिलाकर पूरे घर में डेली छिड़कना चाहिए, ऐसा करने से बिच्छू इसकी गंध से दूर भाग जाते है.
ब्लीचिंग पाउडर में पानी मिलाकर घर के आस पास करें छिड़काव
वहीं बरसात में सांप, बिच्छू से बचने के लिए आपको ब्लीचिंग पाउडर में पानी मिलाकर पूरे घर के बगीचे या आस पास के स्थानों पर छिड़काव करना चाहिए, इसके साथ ही आप इससे घर में पोछा भी लगा सकते है.
लौंग और दालचीनी की सुगंध से दूर रहते है सांप
आपको बता दें कि लौंग और दालचीनी की सुगंध सांप या बिच्छु को बर्दाश्त नहीं होती है. इसके लिए आपको लौंग और दालचीनी के तेल को मिलाकर एक बॉटल में भर लेना है, और घर में स्प्रे करना है, ऐसा करने से घर में जहरीले जीव जंतु नहीं घुसते है. वहीं यदि आपके घर में सांप घुस भी गया है, तो इसको छिड़कने के बाद घर के दरवाजे खुला रखें, और माहौल को शांत होने दें, सांप घर से निकल जायेगा. या फिर स्नेक हेल्पलाइन सेंटर को फोन कर बुलाएं.
इन पौधों को घरों में लगाएं
बता दें कि कुछ पौधों से सांप और बिच्छु दूर भागते है, इसलिए आपको अपने घरों के बाहर इन स्नेक प्लांट, कैक्टस, लेमन ग्रास और तुलसी का पौधा जरुर लगाए. घर के दरवाजे और खिड़कियों के पास गमले में लगाने से सांप इनकी महक से दूर रहते है