बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय कोर्ट में 20 साल की पिंकी कुमारी और 22 साल की काजल ने जमकर हंगामा किया. दोनों लड़कियां एक दूसरे से प्यार करती हैं और साथ ही रहना चाहती हैं. दोनों शुक्रवार को एक दूसरे से शादी करने के लिए कोर्ट पहुंच गईं. परिवार के लोग भी कोर्ट पहुंचे. दोनों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वो नहीं मानी. दोनों कहने लगीं- हम साथ जीएंगे और साथ मरेंगे. दोनों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
बेगूसराय कोर्ट कैंपस में शुक्रवार की देर शाम 3 घंटे तक हंगामा हुआ. पिंकी और आयुषी उर्फ काजल का दावा है कि दोनों आपस में बहुत अच्छी दोस्त हैं. एक दूसरे को बेइंतहा प्यार करती हैं. दोनों ही लड़कियां बालिग हैं. पिंकी कुमारी नगर थाना इलाके के हर हर महादेव चौक की रहने वाली है. वह अपना घर छोड़कर नगर थाना इलाके के ही हर्रख मुहल्ले की आयुषी उर्फ काजल के साथ रहना चाहती है. पिंकी को उसके परिवार वाले अपने साथ ले जाना चाहते थे. इसी बात को लेकर बेगूसराय कोर्ट कैंपस में हंगामा होता रहा.
दर्जनों वकील जुटे, सभी ने समझाया, किसी की बात नहीं मानी
बेगूसराय में दो लड़कियों के बीच दोस्ती की यह कहानी पहली दफा देखने को मिली है. दोनों में दोस्ती साल 2017 में हुई थी. यह दोस्ती धीरे-धीरे उस मुकाम पर पहुंच गई, जहां दोनों एक साथ जीने और मरने को तैयार हो गए. बात आगे बढ़ती गई और पिंकी के घरवाले इन दोनों की दोस्ती को नापसंद करने लगे. विरोध का सिलसिला आगे बढ़ता गया, तो पिंकी का आयुषी के प्रति प्रेम भी बढ़ता गया. परिणाम हुआ कि शुक्रवार की सुबह पिंकी, आरुषि के बुलाने पर बाथरूम के वेंटीलेटर से निकल भागी और आयुषी के पास चली आई.
लाख समझाने पर भी नहीं लौटी पिंकी घर
पिंकी के परिवार वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. फिर दोनों शुक्रवार की शाम कोर्ट परिसर में एक वकील के पास पहुंच गए. पीछे-पीछे दोनों के परिवार के लोग भी कोर्ट पहुंच गए. लाख समझाने के बाद भी पिंकी घर लौटने को तैयार नहीं हुई. इस दौरान मौजूद दर्जनों वकीलों ने भी दोनों को समझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन पिंकी नहीं मानी. आयुषी भी उसे साथ ले जाने पर अड़ी रही. आखिर में वकीलों ने दोनों से बांड भरवाकर दोनों को पुलिस के हाथों आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया.