बेगूसराय(BEGUSARAI): मटिहानी के पूर्व विधायक और जदयू के नेता नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने अपनी ही सरकार के लॉ एंड ऑर्डर और शराबबंदी पर बड़ा बयान दिया है. अपने बयान में नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने नीतीश सरकार और आरजेडी की चल रही सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि बिहार में शासन,प्रशासन और सुशासन पूरी तरीके से फेल है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि बिहार के नेताओं को अपने चरित्र में झांकना होगा. एक स्कूल के वार्षिकोत्सव में पहुंचे नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने कहा कि शराब बंदी और लॉयन ऑर्डर बिहार में ध्वस्त है. उन्होंने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि जब बिहार में शराबबंदी है तो फिर बिहार में शराब की होम डिलीवरी कैसे हो रही है.
“बिहार में शराब आता कहां से है”
उन्होंने कहा कि बिहार में 2016 से शराब बंद है, पर सवाल यह है कि बिहार में शराब आता कहां से है. बिहार में शराब झारखंड, बंगाल, दिल्ली और नेपाल बॉर्डर से आती है, जहां सरकारी तंत्र पूरी तरीके से फेल है. बोगो सिंह ने आरोप लगाया कि नेपाल दिल्ली, बंगाल, उत्तरप्रदेश या हरियाणा बॉर्डर से शराब बिहार पहुंच रही हैं. बेगूसराय या किसी भी जिला में शराब कई जिलों से होकर गुजरती है. इससे यह प्रतीत होता है कि इन मामले में प्रशासन पूरी तरह से फेल है. उन्होंने आगे कहा कि जब शराब जिले में पहुंच जाती है तो शराब की होम डिलीवरी की जाती है तो इससे इनकार नही किया जा सकता है कि लोकल प्रशासन पूरी तरह से फेल है.
“हम इंसान इंसानियत को परखने में भूल कर रहे हैं”
उन्होंने कहा कि 4 महीना पहले आरजेडी के लोग सवाल उठाते थे. इस्तीफा दो मुआवजा दो विभिन्न प्रकार के नाम से संबोधन करते थे. आज भाजपा से अलग होते ही भाजपा यह सवाल खड़ा कर रही है. उन्होंने कहा कि इस बिहार के तमाम राजनेताओं को अपने चरित्र पर विश्लेषण करना होगा कि मेरा चरित्र कैसा है. कल जिसके साथ खाना खाए आज उसी को गाली देना शुरू कर दिया, यह कैसा चरित्र है. नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों के बाद भी हम इंसान इंसानियत को परखने में भूल कर रहे हैं. उन्होंने वर्तमान समय मे हर वोटर में लोकतंत्र की रक्षा के लिए जात-पात धर्म क्षेत्रवाद दारु-मुर्गा के नाम पर जेब भरने के नाम पर कर रहे है. बेगूसराय में लोकतंत्र के लिए ऐसा दुर्भाग्य कभी नहीं हो सकता है.