बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय मे आज उस वक़्त माहौल गर्म हो गया ज़ब बिहार क़े मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला जिला समहरणालय की ओर रवाना हो रहा था, इसी दौरान कुछ युवकों ने आईपीएस विकास वैभव का तस्वीर लेकर नीतीश कुमार मुर्दाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया. दरअसल, गुरुवार को बिहार क़े मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने समाधान यात्रा क़े दौरान बेगूसराय पहुंचे थे. बेगूसराय पहुंचने क़े बाद नीतीश कुमार जिले क़े जीविका दीदी क़े द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया. उसके बाद उनका काफिला ज्यों ही बेगूसराय प्रखंड से निकला तो सड़क किनारे पूर्व से खड़े युवको ने नीतीश कुमार को ज्ञापन देना चाहा. मगर, सुरक्षाबलों ने ज्ञापन नहीं देने दिया. इस पर युवको ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया.
युवक क्यों कर रहे विरोध?
विरोध कर रहे युवकों का कहना है कि जिस तरह शोभा आहोतकर क़े द्वारा ईमानदार पुलिस पदाधिकारी विकास वैभव को बिहारी कहकर गाली दिया गया ये पुरे बिहारियों को गाली देना हुआ. सरकार इस पर तुरंत कार्रवाई करें नहीं तो बेगूसराय सहित पुरे बिहार मे उग्र आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान आंदोलनकारी ने बताया कि नीतीश कुमार से हम मांग करते हैं कि वैसे अधिकारियों पर कार्रवाई करें. उन्होंने यह भी कहा कि विकास वैभव आईपीएस युवाओं के आइकन हैं. आज इस तरीके से विकास वैभव के साथ गाली-गलौज किया गया है, वैसे पदाधिकारियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करें.
क्या है मामला?
मामला बिहार होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज की डीजी शोभा अहोतकर और आईजी होमगार्ड व कड़क आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के बीच की है. कहा जा रहा है कि डीजी होमगार्ड ने आईजी विकास वैभव को गालियां दी है. आईपीएस विकास वैभव ने ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया. विकास वैभव ने ट्वीट कर डीजी होमगार्ड की कथित करतूत की पोल खोली थी. हालांकि कुछ समय के बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट किया. लेकिन इसी दौरान किसी ने ट्वीट का स्क्रीन शॉट ले लिया और वायरल कर दिया. विकास वैभव ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, ''आईजी होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज का दायित्व दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को दिया गया था और तब से सभी नौ दायित्वों के निर्वहन हेतु हर संभव प्रयास कर रहा हूं. प्रतिदिन तब से अनावश्यक डीजी मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं. परंतु यात्री मन आज वास्तव में वास्तव में द्रवित है.''