टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कर्नाटक में अगले हफ्ते चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में चुनाव से पहले सभी पार्टी लोगों का दिल जीतने का हर मुमकिन प्रयास कर रही है. बीजेपी भी इसी प्रयास में निकल पड़ी हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी कर्नाटका की जनता को संबोधित करने पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों से बात कर बताया कि यदि यहाँ बीजेपी की सरकार बनी तो पार्टी उनके लिए क्या कुछ करेगी. बता दे भाजपा ने योजनाओं का सुरक्षा घेरा तैयार किया है. जिसमे काफी कुछ शामिल हैं. ये योजना जनता की सारी जरूरतों को देखते हुए अलग-अलग श्रेणी में तैयार कर बनाया गया है. वही पीएम इन योजनाओं का पिटारा जनता के सामने खोला.
जानिए इन योजनाओं में क्या कुछ है खास
इस लिस्ट में राशन से लेकर कानून व्यवस्था तक की चीजें जुड़ी हुई हैं. लोगों की हर एक जरूरतों को देखते हुए सरकार द्वारा ये योजना तैयार किया गया है. जिसे कुल 7 भागों में बाटा गया है.
पहला सुरक्षा घेरा- पक्के घर, मुफ्त गैस कनेक्शन, हर घर जल का है.
दूसरा सुरक्षा घेरा : गरीबों को मुफ्त राशन, भुखमरी से बचाव और पोषण का है.
तीसरा सुरक्षा घेरा : आरोग्य का है, मुफ्त इलाज और टीकाकरण का है
चौथा सुरक्षा घेरा : जनधन योजना और मुद्रा योजना के तहत दी गई लाखों करोड़ रुपये की मदद का है.
पांचवा सुरक्षा घेरा : संकट के समय मदद का है, जीवन ज्योति योजना, अटल पेशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना जैसे कवच का है.
छठा सुरक्षा घेरा: बेहतर कानून व्यवस्था का है.
सातवां सुरक्षा घेरा- हर समाज के हक को सुरिक्षत करने का है.
कर्नाटक के लिए भाजपा ने योजनाओं का एक सुरक्षा घेरा तैयार किया है... जिसमें सामाजिक सुरक्षा से लेकर महिला सशक्तिकरण तक शामिल है।
— BJP (@BJP4India) May 2, 2023
पूरा देखें: https://t.co/l2Q48TDybi #KannadigasWithModi pic.twitter.com/wjHLCvYAtZ
पार्टी ने गिनवाए अपने अब तक के कार्य
इस दौरान पीएम मोदी ने उन हर महत्वपूर्ण कार्यों का जिक्र किया जो बीजेपी के सत्ता में आने के बाद किए गए है. पीएम ने कहा कि भाजपा ने किसानों के बच्चों की पढ़ाई के लिए 'रायता विद्या निधि' की शुरूआत की है. आदिवासी साथियों के लिए 400 से अधिक एकलव्य मॉडल स्कूल बनाए. ऐसा कहते हुए पीएम ने काँग्रेस को लपेटे में ले लिया और कहा कि काँग्रेस सरकार ने तो बच्चों की यूनिफॉर्म में भी घोटाला कर दिया था. वही अपनी बात आगे रखते हुए पीएम ने बताया कि बीजेपी ने इस देश को सुरक्षित किया. अयोध्या में राम मंदिर बनवाने की शुरूआत की है जब कश्मीर पर पाकिस्तान के आतंकवादियों ने हमला किया तब मोदी जी ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुस कर आतंकियों का खात्मा किया. इसी तरह सरकार जनता के दिल में जगह बनाने और उन्हे भरोसा दिलाने की सारी कोशिशे कर रही है.