टीएनपी डेस्क (TNP DESK):जैसे-जैसे महिलाओं की उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे त्वचा से जुड़ी समस्याएं काफी ज्यादा परेशान करने लगती है. आजकल की जीवनशैली की वजह से 25 से 30 की उम्र में ही युवतियों को स्किन से जुड़ी समस्या होने लगती है, जिसमे चेहरे पर झुर्रियां,ढीली और झूली हुई त्वचा की परेशानी होती है, जिससे 30 की उम्र में ही लोग 60 साल के दिखते हैं.
30 के बाद स्किन से जुड़ी समस्या ज्यादा परेशान करती है
यदि आप भी त्वचा से जुड़ी इन समस्याओं से परेशान हैं तो आज हम आपको एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बतानेवाले हैं जिससे आप 30 की उम्र में 20 साल की लगेगी और आपका चेहरा काफी ग्लोइंग और चमकदार दिखेगा.आइये जानते हैं वह घरेलू उपाय क्या है.
कैमिकल वाली क्रिम से स्किन को नुकसान होता है
चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आजकल लोग कैमिकल से बने मार्केट में मिलने वाली कई महंगी क्रिमों को लगाते हैं लेकिन इससे चेहरा खूबसूरत दिखने की जगह और ज्यादा खराब हो जाता है.ऐसे में आज हम आपको फिटकरी से बने फेस पैक के बारे में बताएंगे जो आपके चेहरे को काफी ग्लोइंग बनाएगा.
इस तरह घर पर तैयार करें फिटकरी का फैस पैक
चलिए जानते हैं घर पर आप फिटकरी का फेस पैक कैसे बना सकते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको फिटकरी का एक टुकड़ा लेना है और इसे कूटकर पाउडर बना लेना है. वही इस पाउडर को तवे पर रखकर गर्म करना है. थोड़ी देर में आप देखेंगे कि फिटकिरी पानी छोड़ रहा है.जब यह पानी पूरी तरह से सूख जाए तो फिटकारी को दोबारा से कूट लेना है.
सप्ताह में दो बार करें अप्लाई
अब आपको दो चम्मच चावल का आटा लेना है और इसमें आधा चम्मच फिटकरी का पाउडर मिलाना है,साथ ही एक चम्मच एलोवेरा जेल और आधा चम्मच कॉफी पाउडर मिलाना है.अब इसमे गुलाब जल डालकर अच्छे से मिक्स कर लेना है.अब इस पेस्ट को अपने चेहरे, हाथ पैर जहां चाहे वहां लगाएं और 15 मिनट तक इसे छोड़ दें.15 मिनट बाद इसे साफ पानी से धो लें. आपको सप्ताह में दो बार इस पेस्ट को अपनी स्किन पर अप्लाई करना है.