टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जैसे-जैसे महिलाओं की उम्र बढ़ती है ढलती उम्र के साथ उनके चेहरे पर झुर्रियां नजर आने लगती है. हर कोई चाहता है कि उम्र बढ़े लेकिन वह जवान ही दिखे.इसके लिए लोग मार्केट में मिलनेवाले केमिकल युक्त क्रीम का इस्तेमाल करते हैं जिससे चेहरा और ज्यादा डैमेज हो जाता है.
केमिकल वाली क्रीम आपके चेहरे को पहुंचाते है नुकसान
हर कोई अपने चेहरे को बढ़ती उम्र के साथ ग्लोइंग रखना चाहता है लेकिन कई तरह के क्रीम और पाउडर का इस्तेमाल करने की वजह से आपका चेहरा बहुत ज्यादा डैमेज हो जाता है,इसके लिए आज हम आपको दादी मां कुछ ऐसे न नुस्खे बताने वाले हैं जिससे आप अपने चेहरे को घर पर ही चमत्कार बना सकते हैं.
घर पर बनाये बेसन और दही का फेस
चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए आप बेसन और दही का फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके लिए आपको एक कटोरी में बेसन और दही लेना है और थोड़ा पानी मिलाकर इसका फेस पैक तैयार कर लेना है और चेहरे पर 15 मिनट तक रखने के बाद पानी से धो लेना है.
एलोवेरा और खीरा
त्वचा के लिए एलोवेरा और खीरा काफी फायदेमंद माना जाता है खीरा और एलोवेरा का इस्तेमाल अपने चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए कर सकते है इसके लिए आपको एक छम्मच एलोवेरा कद्दूकस खीरा और नींबू का रस मिलाना है और इसका फेस पैक तैयार कर लेना है. इसको चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक रखने के बाद इसे ठंडे पानी से धोना है.
शहद दही और नींबू
त्वचा के लिए हनी को भी काफी फ़ायदेमंद माना जाता है आप शहद दही और नींबू का भी फेस पैक तैयार कर सकते हैं और इसे चेहरे पर अप्लाई करके अपनी त्वचा को और निखार सकते हैं.
गुलाब जल और ग्लिसरीन
चेहरे को झुर्रियां से बचाने के लिए आप गुलाब जल और ग्लिसरीन का उपयोग कर सकते हैं.इसके लिए दोनो को अच्छे से मिलाकर एक स्प्रे बोतल में लेना है और चेहरे पर तीन से चार बार स्प्रे करना है.