टीएनपी डेस्क: स्कैमर्स ने अब शादियों को भी नहीं छोड़ा है. लोगों को ठगने के लिए स्कैमर्स अब शादी का नया हथकंडा अपना रहे हैं. भारत में सर्दियों के साथ-साथ शादियों का भी सीजन चल रहा है. ऐसे में स्कैमर्स भी शादी के सीजन में अपना फायदा देख रहे हैं. स्कैमर्स तरह-तरह से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. ऐसे में शादी के सीजन को देखते हुए स्कैमर्स ने भी लोगों के बैंक अकाउंट को खाली करने का एक नया तरीका खोज निकाला है. शादी का सीजन का फायदा उठाते हुए स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल कर रहे हैं. हाल ही में ऐसा ही एक मामला राजस्थान के बीकानेर में देखने को मिला है. जहां एक व्यक्ति को अनजान नंबर से व्हाट्सएप्प पर एक शादी का कार्ड आया. व्यक्ति द्वारा शादी का कार्ड खोलना उस पर भारी पड़ गया और उसे 4.50 लाख रुपये शादी के कार्ड के चक्कर में गंवाने पड़ गए. वहीं, स्कैमर्स द्वारा किए जा रहे इस तरह के धोखाधड़ी को देखते हुए कई राज्यों की पुलिस भी लोगों को सतर्क रहने के लिए चेतावनी दे रही है.
ऐसे निशाना बना रहे स्कैमर्स
आजकल हर चीजें ऑनलाइन हो रही है. शॉपिंग से लेकर पैसे भेजने तक के लिए अब लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलना पड़ रहा है. वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म व्हाट्सएप्प (WhatsApp) लोगों को अपनों से जोड़ने में एक एहम भूमिका निभा रही है. व्हाट्सएप्प यूजर्स आसानी से अपनों से बातें कर पा रहे हैं. इतना ही नहीं, अब तो लोग शादी का निमंत्रण भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को व्हाट्सएप्प के जरिए दे रहे हैं. इसी बात का फायदा अब स्कैमर्स भी उठा रहे हैं.
दरअसल, स्कैमर्स लोगों को टारगेट करने के लिए व्हाट्सएप्प पर नकली शादी का निमंत्रण भेज रहे हैं. ये शादी का निमंत्रण नॉर्मल कार्ड जैसा नहीं होता बल्कि इस कार्ड को देखने के लिए इसके साथ एक APK फ़ाइल भी भेजी जा रही है. ऐसे में जैसे ही कोई व्हाट्सएप्प यूजर शादी के कार्ड को देखने के लिए इस APK फ़ाइल को अपने फोन में डाउनलोड करत है तो फ़ाइल के साथ एक मैलवेयर वायरस भी डाउनलोड हो जाता है. वायरस के डाउनलोड होते ही आसानी से फोन का एक्सेस स्कैमर्स के पास चला जाता है. जिसके बाद स्कैमर्स आसानी से आपके फोन का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं.
सरल शब्दों में कहा जाये तो स्कैमर्स आपका फोन हैक कर लेते हैं और आपके फोन में मौजूद सारे जरूरी डिटेल्स चुरा लेते हैं. इसमें आपका आधार और पैन कार्ड नंबर, जन्मतिथि, बैंक डिटेल्स से लेकर कई सारे एप्पस का एक्सेस भी स्कैमर्स के पास चला जाता है. इससे स्कैमर्स आसानी से आपके बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा सकते हैं. साथ ही आपके फोन नंबर का गलत कामों के लिए इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
कैसे बचें इस जालसाजी से
- कभी भी व्हाट्सएप्प पर अनजान नंबर से आए मैसेज में दिए गए लिंक या अन्य तरह के डॉक्यूमेंट को खोलने की गलती न करें.
- मैसेज में अगर शादी का निमंत्रण लिख कर भेजा गया है तो कार्ड को ओपन करने से पहले चेक कर लें की वह PDF फॉर्मेट में है या APK फ़ाइल में.
- अगर शादी का कार्ड APK फॉर्मेट में है तो उसे भूलकर भी खोलने की गलती न करें.
- अगर आपको लगता है कि मैसेज आपके किसी परिचित का हो सकता है तो पहले उससे पूछ कर कंफर्म कर लें तब जा कर ही डॉक्यूमेंट को ओपन करें.