टीएनपी डेस्क (TNP DESK): अगर आप भी मैगी खाने के शौकीन है, तो खबर आप जरूर देखें. क्योंकि इस खबर को देखने के बाद या तो आप सावधान हो जाएंगे या फिर मैगी खाना ही छोड़ देंगे. क्योंकि 2 मिनट में बनने वाली आपकी मैगी आपके सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है. दरअसल जबलपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया. जहां एक शख्स ने जब दुकान से मैगी खरीदी और अपने घर पर जाकर बनाया तो उसे मैगी से एक कीड़ा निकला. इसके बाद युवक ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जो अभी खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब एक बार फिर से मैगी पर बड़े आरोप लगने शुरू हो गए है.
शख्स ने अपने वीडियों में बताया कि वह तीन दिन पहले अपने पड़ोस की दुकान से खाने के लिए मैगी के पांच पैकेट लेकर आया था. दो दिन बाद वह जैसे ही मैगी को उबालने के लिए पानी में डाला उसमें कुछ रेंगता हुआ दिखा. जब उसने ध्यान से देखा तो मैगी में एक किड़ा रेंग रहा था. वीडियों सोशल मीडिया पर डालने के बाद युवक ने इसकी शिकायत कंज्यूमर फोरम में भी कर दी है. वहीं आपकों बता दें कि इस घटना के वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों के बीच मैगी की गुणवत्ता पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए है.
बता दें कि 2015 में मैगी पर भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने उस पर प्रतिबंध लगा दिया था. जब (FSSAI) ने मैगी के नमूनों की जांच की थी. तो उसमें उच्च मात्रा में सीसा और मोनोसोडियम ग्लूटामेट पाया गया था. जिसके बाद बाजार से मैगी को हटा दिया गया था. हालांकि बाद में नेस्ले ने अपनी उत्पाद की गुणवत्ता को सुधारकर पुन बिक्री शुरू की थी. लेकिन एक बार फिर मैगी से निकलने किड़े ने मैगी को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है.