☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  1. Home
  2. /
  3. Trending

न्यू ईयर पार्टी प्लान करने से पहले सावधान! Blinkit, Swiggy-Zomato नहीं करेंगी डिलीवरी, ऐसे करें खाने-पीने का इंतजाम, नोट कर लें ये नंबर

न्यू ईयर पार्टी प्लान करने से पहले सावधान! Blinkit, Swiggy-Zomato नहीं करेंगी डिलीवरी, ऐसे करें खाने-पीने का इंतजाम, नोट कर लें ये नंबर

टीएनपी डेस्क (TNP DESK):  आज रात 12 बजे नए साल का आगाज हो रहा है. ऐसे में कुछ लोग नए साल की तैयारियां पहले से ही कर के बैठे हैं तो वहीं कुछ लोग लास्ट मिनट के भरोसे बैठे हैं की हम घर बैठे ही ऑनलाइन समान मँगवा लेंगे. वहीं घरों, दफ्तरों और पिकनिक स्पॉट्स पर पार्टी का प्लान भी अक्सर ऑनलाइन फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी पर टिका रहता है. पिज्जा-बर्गर से लेकर देसी-चाइनीज तक और किचन के लिए ग्रॉसरी, सब कुछ एक क्लिक पर मंगाने की आदत बन चुकी है. ऐसे में अगर आप भी इसी उम्मीद हैं की नए साल की तैयारी का समान ऑनलाइन मंगवाएंगे तो शायद आपको आखरी मौके पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

दरअसल छोटे-बड़े शहर जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु समेत झारखंड, बिहार में इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेशन में रुकावट आ सकती है. Zomato, Swiggy, Blinkit, Zepto, BigBasket और Instamart जैसे प्लेटफॉर्म्स से जुड़े गिग वर्कर्स देशव्यापी हड़ताल पर हैं. इसका सीधा असर 31 दिसंबर यानि की आज पड़ सकता है, जब इन ऐप्स पर सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाते हैं.

हालांकि यह स्थिति सिर्फ फूड डिलीवरी तक सीमित नहीं है, बल्कि Flipkart और Amazon से जुड़े कई डिलीवरी कर्मी भी इस हड़ताल का हिस्सा बताए जा रहे हैं. ऐसे में अगर आपने किसी गिफ्ट या जरूरी सामान की डिलीवरी 31 दिसंबर के लिए तय की है, तो उसके समय पर पहुंचने में दिक्कत हो सकती है.

अब करें तो क्या करें
सबसे पहले घबराने की जरूरत नहीं है. चाहे आप किसी भी शहर में रहते हों, आपके आसपास किराना दुकानें जरूर होंगी. इनमें से कई दुकानें अपने स्टाफ के जरिए होम डिलीवरी देती हैं, जिन पर गिग वर्कर्स की हड़ताल का असर नहीं पड़ता. वहीं बेहतर होगा कि पहले से अपने इलाके की 2-3 ऐसी दुकानों की लिस्ट बना लें, जो फोन या WhatsApp पर ऑर्डर लेकर सामान पहुंचाती हैं. उनके नंबर मोबाइल में सेव कर लें, ताकि जरूरत पड़ते ही संपर्क किया जा सके. इसके अलावा अगर आप समर्थ हैं तो पहले ही बाजार जाकर अपने जरूरत के सामानों को ले आयें. 

बाहर का खाना कैसे मंगाएं
फूड ऑर्डर के लिए भी यही तरीका कारगर है. अपने घर से 1-2 किलोमीटर के दायरे में मौजूद होटल और रेस्टोरेंट्स से पता करें कि कौन-कौन सीधे होम डिलीवरी करता है. उनसे मेन्यू कार्ड और संपर्क नंबर ले लें. इससे ऐप्स बंद होने की स्थिति में भी आपका पार्टी प्लान खराब नहीं होगा.

WhatsApp ऑर्डर का विकल्प
कई ग्रॉसरी स्टोर और रेस्टोरेंट WhatsApp के जरिए ऑर्डर लेते हैं. ग्राहक को बस अपना ऑर्डर मैसेज करना होता है, पूरा पता लिखना होता है और कुछ ही देर में सामान घर पहुंच जाता है. यह तरीका तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और हड़ताल के दौरान काफी काम आ सकता है.

जरूरी नंबर कर लें सेव
अगर आप किसी नए इलाके में रहते हैं और आसपास की दुकानों की जानकारी नहीं है, तो JustDial आपकी मदद कर सकता है. वहां कॉल करके अपने एरिया में होम डिलीवरी देने वाले ग्रॉसरी स्टोर, होटल और रेस्टोरेंट्स के नंबर हासिल किए जा सकते हैं. JustDial कस्टमर केयर नंबर है — 088888 88888. बस कॉल करें, अपना एरिया बताएं और जरूरत की जानकारी ले लें. ऐसे में थोड़ी सी तैयारी से आप बिना किसी परेशानी के नए साल का जश्न मना सकते हैं. प्लान पहले से बना लें और न्यू ईयर पार्टी का मजा बेफिक्र होकर उठाएं.

Published at: 31 Dec 2025 01:04 PM (IST)
Tags:blinkitswiggyzomatozeptoflipkartamazononline deliveryonline food deiveryonline grocery deliveryonline grocery delivery closed on 31st decemberonline food delivery closed on 31st december31st december31st december party plan2026latest newsbig newsbreaking newsbig breakingtop newsviral newstrending news
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.