कटिहार(KATIHAR): कटिहार में नगर निगम का चुनाव है और पोलिंग एजेंट को वोटिंग करने में ख़ासा परेशानी हो रही है. वजह बिजली और रोशनी की कमी. यहां की मोबाइल की रोशनी में मतदान हो रहा है. प्रशासन के तमाम दावों के बीच कटिहार नगर निगम के सामुदायिक भवन मिर्चाईबारी से यह तस्वीर आई है जहां मतदान केंद्र में अंधेरा होने का कारण मतदाता परेशान हैं. वहीं मतदान केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी भी ऐसे में मतदान करवाने में दिक्कत होने की बात कह रहे हैं. हालांकि केंद्र में मौजूद रनिंग मजिस्ट्रेट अंचलाधिकारी जल्द इस मतदान केंद्र में बिजली चालू करवाने की आश्वासन दे रहे हैं.
रोहतास में शांतिपूर्ण मतदान
वहीं अगर रोहतास की बात करें तो यहां शांतिपूर्वक मतदान जारी है. दूसरे चरण के नगर निकाय चुनाव का आज जिले के 4 निकायों में मतदान शुरू है. बूथों पर लोगों की लंबी कतारें लग रही हैं. आज हो रहे मतदान में जिले के चार नगर निकायों के लिए मतदान हो रहा है. जिसमें तीन नगर पंचायत एवं जिला मुख्यालय सासाराम नगर निगम का चुनाव हो रहा है. जिले में हो रहे नगर निकाय के मतदान में मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के 8 पदों के लिए 124 उम्मीदवार मैदान में है. मतदाताओं की बात करें तो कुल 2लाख 47 हजार 251 मतदाता हैं. जिसमें 1लाख 29 हजार 124 महिला एव 1लाख 18हजार 124 महिला मतदाता है.
चंपारण में कड़ी ठंड में भी लाइन में लग कर लोग कर रहे मतदान
पश्चिम चम्पारण के बेतियी नगर निगम में आज चुनाव है. जिसमें मुख्य मेयर और उप मेयर तथा अपने वार्ड के मुखिया का चुनाव करने के लिए मतदाता सुबह से ही कड़ी ठंड में लाइन में गए हैं. मतदाता अपना अपना मतदान देने के लिए सुबह से लम्बी कतार में खड़े अपने मत देने के लिए मतदान केन्द्र पर पहुंच चुके हैं. मतदाताओं में अपना मत देने की खुशी देखी जा रही है. वहीं चंपारण में आज सुबह से ही आसमान में बादल भी छाया हुआ है जिससे कनकनी बढी हुई है.