बांका(BANKA): जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग पर लीलावरन गांव के समीप केमिकल से लदा हुआ टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक करीब आधे घंटे तक फंसा रहा. वहीं लोग केमिकल लूटने में लगे रहे. बाद में चालक खिड़की का शीशा तोड़ते हुए किसी तरह अंदर से बाहर निकल पाया. दुर्घटना के कारण टैंकर में मौजूद पाम आयल का रिसाव होने लगा. आस-पास के लोगों द्वारा टैंकर से रिस रहे पाम आयल को तेल समझकर लूटने की होड़ मच गई. अधिक से अधिक तेल लूटने की लालच में कुछ लोगों ने टैंकर में छेद कर दिया, जिससे काफी मात्रा में केमिकल के टैंकर से रिसाव होने लगा. इसी बीच पाम आयल लूटने को लेकर मौजूद लोगों के बीच मारपीट भी होते दिखी.
बाइक सवार को बचाने में पलटा टैंकर
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के दौरान असंतुलित होकर टैंकर पलट गई. वहीं घटना की जानकारी पाकर स्थानीय पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और लोगों को खदेड़ कर भगाया. साथ ही टैंकर से हो रहे रिसाव को बंद करने का भी प्रयास किया. चालक अफ़ज़ल की मानें तो बंगाल से पाम आयल भरे टैंकर को नेपाल ले जाया जा रहा था. तभी लीलावरन गांव के समीप टैंकर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त टैंकर की सुरक्षा को लेकर चौकीदार की नियुक्ति मौके पर की गई है.