Central Bank Credit Officer Recruitment 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. दरअसल केंद्रीय बैंक ऑफ़ इंडिया ने क्रेडिट ऑफीसर के पदों पर भर्तियां निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी से शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 फरवरी तक है. योग्य उम्मीदवार सेंट्रल बैंक की ऑफिशल वेबसाइट सेंट्रल बैंक ऑफ india.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दे कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1000 पदों पर बहाली की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता( Education Qualification)
सेंट्रल बैंक में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य है.
आयु सीमा( Age Limit)
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आयु सीमा में नियम अनुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 750 रुपए आवेदन शुल्क प्लस जीएसटी देना होगा. वही एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबिडी, महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में मात्र 150 रुपए प्लस जीएसटी देने होंगे.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एक्जाम और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा.