Bank Job Recruitment: अगर आप भी बैंक में नौकरी पाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल इन दिनों अलग-अलग बैंक में बंपर वैकेंसी निकाली गई है. जाने माने बैंक आईडीबीआई बैंक ने स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत मैनेजर और असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पदों को भरा जाएगा. आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होगी. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर तक होगी. उम्मीदवार आईडीबीआई की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कल 56 पदों को भरा जाएगा. जिसमें 25 असिस्टेंट जनरल मैनेजर ग्रेड सी के पद होंगे. वहीं 31 पद मैनेजर ग्रेड बी के लिए होंगे.
IDBI बैंक में असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 28 साल से लेकर 40 साल रखी गई है. जबकि मैनेजर के लिए 25 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में भी वैकेंसी
इसके साथ ही यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में भी अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार unionbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दे भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वही आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 सितंबर तक है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 500 पदों को भरा जाएगा.
UBI में आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
ओवरसीज बैंक में भी निकली है भर्ती
इसके साथ ही इंडियन ओवरसीज बैंक में भी अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन ओवरसीज बैंक की ऑफ़िशियल वेबसाइट iob.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वही आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 सितंबर तक है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 550 पदों को भरा जाएगा.