TNP DESK-बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. पंजाब एंड सिंध बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर के पदों पर आवेदन करने का कल आखिरी मौका है. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कल यानी 4 सितंबर तक आवेदन का मौका है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
जरूरी योग्यता
पंजाब एंड सिंध बैंक में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए प्लस टैक्स देना होगा.
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन रिटन टेस्ट, स्क्रीनिंग टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा.
सैलरी
85 हजार रुपए प्रतिमाह
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर जाएं
उसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें
अब मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें
इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सब्मिट कर दें.
