TNP DESK-: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है.बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कुल 600 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 जनवरी तक है . बैंक द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 600 रिक्त पद भरे जाएंगे.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
मेरिट बेसिस पर
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल एग्जाम
आवेदन कैसे करें
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
“करियर” सेक्शन पर क्लिक करें
संबंधित भर्ती लिंक खोलें
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
अब फीस जमा कर के फॉर्म सबमिट करें
