टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मंदिरों में मोबाइल फोन का इस्तेमाल प्रतिबंधित कर दिया गया है. तर्क दिया गया है कि मंदिरों की शुद्धता और पवित्रता बनाए रखने के लिए प्रतिबंध जरूरी है. जानिए यह आदेश किसने दिया है.
यह आदेश आया है मद्रास हाई कोर्ट से. मद्रास हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि तमिलनाडु के सभी मंदिरों में मोबाइल फोन का इस्तेमाल प्रतिबंधित रहेगा. इसके लिए श्रद्धालुओं के वास्ते मंदिर परिसर के बाहर लॉकर्स बनाए जाएंगे. सुरक्षाकर्मियों की तैनाती का भी आदेश दिया गया है.
मोबाइल फोन के इस्तेमाल से भगवान के ध्यान में पहुंचती है बाधा
एक याचिका की सुनवाई करते हुए मद्रास हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि तमिलनाडु के अंदर मंदिरों में मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेंगे. इनमें सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर भी शामिल है. याचिकाकर्ता का तर्क है कि मोबाइल फोन के इस्तेमाल से भगवान के ध्यान में कहीं ना कहीं बाधा पहुंचती है. आमतौर पर देखा जाता है कि जो लोग मंदिर आते हैं वह मोबाइल फोन से भगवान की फोटो खींचने लगते हैं जिससे परेशानी उत्पन्न होती है. इसके अलावा मंदिर की भी सुरक्षा खतरे में पड़ती है. महिलाओं की भी तस्वीर लोग बिना इजाजत खींच लेते हैं.
मंदिरों में हो ड्रेस कोड
वैसे देखा जाए तो देश के बहुत सारे प्रमुख मंदिरों में फोटोग्राफी प्रतिबंधित है. मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी प्रतिबंधित है. तिरुपति मंदिर हो या जगन्नाथपुरी का मंदिर केरल के गुरुवायूर श्री कृष्ण मंदिर में भी कोई मोबाइल फोन लेकर नहीं जा सकता है. याचिकाकर्ता ने मद्रास हाईकोर्ट से यह भी मांग की है कि प्रमुख मंदिरों में एक निर्धारित ड्रेस कोड भी लागू किया जाना चाहिए, ताकि उस मंदिर की गरिमा और बढ़े. मद्रास हाई कोर्ट ने सरकार को तुरंत आदेश का पालन करने को कहा है.