मुंबई(MUMBAI): देश में बाबा सिद्दीकी की हत्या कांड के बाद कई सवाल खड़े होने लगे है. आखिर बाबा की हत्या पॉश इलाके में कैसे कर दी गई. जिस वक्त हत्याकांड को अंजाम दिया गया. उनके सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी कहाँ थे. आखिर कैसे कोई सुरक्षा कर्मी की मौजूदगी में बड़े आराम से गोली चला कर हत्या कर दी.उनके सुरक्षा में कितने जवान तैनात थे. और अपराधियों की गिरफ़्तारी कैसे हुई.
दावा किया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी के पास Y श्रेणी की सुरक्षा मौजूद थी. लेकिन वारदात के समय कोई भी सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं दिखा है.साथ ही सूत्रों की माने तो उनके पास Y श्रेणी की सुरक्षा नहीं थी. बल्कि मुंबई पुलिस के दो जवान तैनात थे. लेकिन फिर भी सवाल खड़ा होता है कि आखिर बाबा सिद्दीकी को जिस समय गोली मारी गई वह दो जवान भी कहीं दिख नहीं रहे थे. वह कहाँ थे इसका जवाब भी पुलिस के साथ साथ उनके परिवार के लोग खोज रहे है.
अब देखे तो तमाम सुरक्षा के दावे गलत साबित हुए है. जबकि बाबा मुंबई के एक बड़े नेता के साथ साथ कारोबारी भी थे. कई प्रोजेक्ट उनके अलग अलग इलाके में चल रहे थे. पूर्व में मंत्री रह चुके है. तो आखिर उनकी सुरक्षा का ख्याल क्यों नहीं रखा गया था.
बता दे कि शनिवार को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बांद्रा ईस्ट इलाके में जब वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय से निकल रहे थे.इसी दौरान पहले से रेकी कर रहे अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. उन्हें तीन गोली लगी, इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया था.