रांची(RANCHI): 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के दिन दिल्ली के कर्तव्य पथ पर संवैधानिक प्रमुख राष्ट्रपति झंडा फहराते हैं. गणतंत्र दिवस के दिन कर्तव्य पथ पर झण्डा फहराया जाता है. इस बार देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर्तव्य पथ पर झण्डा फहराएंगी. वहीं, इस दौरान कर्तव्य पथ पर झारखंड के देवघर के बाबा मंदिर की भव्यता लोगों को देखने को मिलेगी. दरअसल, इस बार कर्तव्य पथ पर चलने वाली झांकी में झारखंड के देवघर मंदिर को जगह मिली है. ऐसे में 26 जनवरी को ना सिर्फ देश बल्कि दुनिया भी देवघर मंदिर की भव्यता को देखेगी.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
बता दें कि हर साल 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर देश के अलग-अलग राज्यों की झांकियों की प्रर्दशनी की जाती है. इस बार प्रर्दशनी के लिए झारखंड के देवघर मंदिर को चयनित किया गया है. ऐसे में ये ना सिर्फ देवघर के लिए बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है.
बाबा मंदिर की विशेषता, जानिए
बता दें कि झारखंड के देवघर का बाबा बैद्यनाथ मंदिर विश्व का एकमात्र शिवालय है जहां पर शिव और शक्ति एक साथ विराजमान हैं. यही कारण है कि इसे शक्ति पीठ और हृदय पीठ भी कहते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस नगरी में आने से शिव और शक्ति दोनों का आशीर्वाद मिलता है. पुरोहित बताते हैं कि यहां पहले शक्ति स्थापित हुई उसके बाद शिवलिंग की स्थापना हुई है. ऐसे में यह मंदिर कई मायनों में खास है.