टीएनपी डेस्क(TNPDESK):बाबा धीरेन्द्र शास्त्री का दिव्य दरबार नौबतपुर में चल रहा है.इस दरबार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर बाबा के पास अपनी अर्जी लगा रहे है.लेकिन इस बीच ऐसी खबर आई जिससे श्रद्धालुओं में मायूसी छा गई.बाबा ने अपने श्रद्धालु से अपील किया की वह धाम में ना आए.बाबा ने श्रद्धालुओं से अपील किया की कोई अनहोनी ना हो जाए इससे बेहतर आप घर से ही कथा सुने.दरअसल बाबा ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए ऐसा फैसला लिया है.धाम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु है कई लोगों की गर्मी से हालत खराब होने लगी है.श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए बाबा ने 15 मई को लगने वाला दिव्य दरबार को स्थगित कर दिया है.साथ ही दूसरे दिन हनुमंत कथा का समापन कर दिया गया.
श्रद्धालुओं की किसी तरह की दिक्कत ना हो इसलिए दरबार को विराम रखना होगा
बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ है ऊपर से भीषण गर्मी है. भीड़ के कारण धूल उड़ने से लोगों को घूटन महसूस होगी. श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसे लेकर कल दिव्य दरबार नहीं लगाने का फैसला लिया गया है.बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इस भीषण गर्मी में करीब दस लाख की संख्या में श्रद्धालु हनुमंत कथा को सुनने नौबतपुर के तरेत मठ पहुंचे हैं. वो कथा किसी काम की नहीं है जिससे कोई हानि हो जाए. श्रद्धालुओं की किसी तरह की दिक्कत ना हो इसलिए दरबार को विराम रखना होगा. पांचों दिन कथा चलती रहेगी लेकिन दिव्य दरबार नहीं होगा.