बक्सर(BUXAR): बिहार में बालू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद ये बालू का अवैध कारोबार करने से बाज नहीं आते हैं. लेकिन इस बार बालू माफ़िआओं के कारनामे जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे. बालू माफ़िआओं ने कुछ ऐसा किया जिससे पुलिस प्रशासन भी हैरत में पड़ गए. मामला बिहार के बक्सर जिले का है. बताया जा रहा है कि नवानगर थाना में बालू तस्करों ने काफी चतुराई दिखाते हुए जज का फर्जी हस्ताक्षर कर बालू लदे ट्रक को लेकर चले गए. तस्करों ने इस काम के लिए फर्जी बेल ऑर्डर और फर्जी रिलीज ऑर्डर बनवाया. और फिर पुलिस की आँख में धूल झोंक कर चलते बने और पुलिस हाथ मलती रह गई.
फर्जीवाड़ा मामले में एसडीपीओ ने दिया ये निर्देश
जब इस मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे. डुमरांव एसडीपीओ अफाख अख्तर अंसारी को पूरे मामले की जानकारी दी गई . आनन फानन में एसडीपीओ नवानगर थाने में पहुंचे. उन्होंने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया. जिसके बाद पुलिस ट्रक चालक और आरोपियों की तलाश कर रही है.
कैसे हुआ मामले का खुलासा
जानकारी के अनुसार दस दिन पहले अवैध बालू लदे ट्रक को जब्त किया गया था. जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त रूप से जांच अभियान के दौरान ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया था. लेकिन बालू तस्कर फर्जीवाड़ा कर अपने ट्रक को छुड़ा कर थाने से ले भागे. बालू तस्करों के फर्जीवाड़ा की जानकारी पुलिस को तब लगी जब एक साथ पकड़े गए ट्रक का भी रिलीज ऑर्डर आया. इस रिलीज ऑर्डर में सभी तरह की जानकारी थी. फाइन जमा करने का भी जिक्र किया गया था. लेकिन बालू तस्करों ने जो रिलीज ऑर्डर पुलिस को दिया था उसमें ऐसी कोई जानकारी नहीं थी. इसके बाद पुलिस को शक हुआ और पुलिस इस मामले की तहकीकात करने कोर्ट पहुंची. कोर्ट में सभी कागजातों का मिलान किया गया, तो पुलिस को पता चला कि जिस ट्रक को उन्होंने थाने से रिलीज किया दरअसल उसका कोई रिलीज ऑर्डर जारी ही नहीं किया गया था. इसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए जांच में जुटी है.