टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का इंतजार क्रिकेट प्रेमियों को काफी बेसब्री है. वहीं, इससे पहले 23 दिसबंर को कोच्चि में आईपीएल के आगामी सीजन की नीलामी होने वाली है. इस नीलामी के बाद पता चलेगा के किस खिलाड़ी पर किस टीम ने दांव खेला है और वो आपके चहेते टीम में शामिल हो पाया है कि नहीं. लेकिन क्या आपको पता है कि इस बार किस टीम ने कितने खिलाड़ी रिटेन किए हैं और किस टीम के पास कितने पैसे पर्स में खाली है तो चलिए हम आपको बताते हैं.
ऑक्शन टेबल में ज्यादातर विदेशी कोच नहीं होंगे शामिल
बता दें कि 23 दिसंबर को होने वाली ऑक्शन में ज्यादातर टीमों के विदेशी कोच टेबल में मौजूद नहीं रहेंगे. दरअसल, 25 दिसबंर को क्रिसमस है और 23 को ऑक्शन के लिए भारत आना और फिर वापस जाना उनके लिए परेशानी हो सकती थी. इसलिए ज्यादातर कोच वीडियो कॉलिंग के माध्यम से ही ऑक्शन के मौजूद रहेंगे.
किस टीम के पास कौन खिलाड़ी और कितने पैसे
मुंबई इंडियंस रिटेन प्लेयर्स (MI Retained Player List): आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस, ऋतिक शौकीन, ईशान किशन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय सिंह, मो. अरशद खान, एन. तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स
मुंबई इंडियंस (20.55 करोड़ बचा पर्स)
चेन्नई सुपरकिंग्स रिटेन प्लेयर्स (CSK Retained Player List): अंबाती रायुडू, दीपक चाहर, डेवोन कॉन्वे, ड्वेन प्रीटोरियस, महेश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, मिचेल सेंटनर, मोइन अली, एमएस धोनी, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे , सिमरजीत सिंह, सुभ्रांशु सेनापति, तुषार देशपांडे
चेन्नई सुपरकिंग्स (20.45 करोड़ बचा पर्स)
रिटेन प्लेयर्स (KKR Retained Player List): आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, हर्षित राणा, लॉकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर
कोलकातानाइट राइडर्स (7.05 करोड़ बचा पर्स)
रिटेन प्लेयर्स (SRH Retained Player List): अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, ग्लेन फिलिप्स, कार्तिक त्यागी, मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, टी नटराजन, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर
सनराइजर्स हैदराबाद (42.25 करोड़ बचा पर्स)
रिटेन प्लेयर्स (PBKS Retained Player List): शिखर धवन, शाहरुख खान, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड, राज अंगद बावा, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, जितेश शर्मा, बलतेज सिंह ढांडा, अथर्व तायड़े, लियाम लिविंगस्टोन, कागिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, नाथन एलिस, भानुका राजपक्षा
पंजाब किंग्स (32.2 करोड़ बचा पर्स)
रिटेन प्लेयर्स (LSG Retained Player List): आवेश खान, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, के. गौतम, करण शर्मा, केएल राहुल, क्रुणाल पंड्या, काइल मेयर, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, क्विंटन डि कॉक, रवि बिश्नोई
लखनऊ सुपर जायंट्स (32.2 करोड़ बचा पर्स)
रिटेन प्लेयर्स (GT Retained Player List): अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, बी. साईं सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, हार्दिक पंड्या, जयंत यादव, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, आर. साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शुभमन गिल, विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा, यश दयाल
गुजरात टाइटंस (19.25 करोड़ बचा पर्स)
रिटेन प्लेयर्स (DC Retained Player List): अमन खान, एनरिक नॉर्त्जे, एक्सर पटेल, चेतन सकारिया, डेविड वॉर्नर, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, ललित यादव, लुंगी एंगिडी, मिचेल मार्श, मुस्तफिज़ुर रहमान, प्रवीन दुबे, पृथ्वी साव, रिपल पटेल, ऋषभ पंत, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, सैयद खलील अहमद, विकी ओस्तवाल, यश ढुल
दिल्ली कैपिटल्स (19.45 करोड़ बचा पर्स)
रिटेन प्लेयर्स (RR Retained Player List): देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, जोस बटलर, केसी करियप्पा, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, ओबेद मैकॉय, प्रसिद्ध कृष्णा, आर अश्विन, रियान पराग, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमेयर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल
राजस्थान रॉयल्स (13.2 करोड़ बचा पर्स)
रिटेन प्लेयर्स (RCB Retained Player List): आकाश दीप, अनुज रावत, डेविड विली, दिनेश कार्तिक, फाफ डु प्लेसिस, फिन एलेन, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, सिद्धार्थ कौल , सुयश प्रभुदेसाई, विराट कोहली, वानिंदु हसरंगा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (8.75 करोड़ बचा पर्स)