☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

सावधान! इस्टांग्राम में शातिर जामताड़ा गैंग, किसी तरह के झांसे में नहीं आइएगा

सावधान! इस्टांग्राम में शातिर जामताड़ा गैंग, किसी तरह के झांसे में नहीं आइएगा

टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-आज सोशल मीडिया का जमाना है. इंटरनेट के आने से फेसबुक,ट्विटर, इंस्टग्राम और व्हाटसेप का चलन तेजी से बढ़ा है. आज यह आम इंसान की जरुरत बन गया है, तो दूसरी तरफ आफत भी खड़ी कर दी है. जालसाजों का अड्डा अब बनते जा रहा है . यहां शातिर साइबर ठगों ने ऐसा जाल बुनकर रखा है, कि लोग लालच और फायदे के चक्कर में , अपना पैसा तो कभी-कभी अपनी जान तक गंवा रहें हैं. अभी तक देखा गया है, कि पैसे कमाने की लत ही सबसे बड़ी वजह है कि लोग ठगी का शिकार बन रहें हैं. अपनी मेहनत की कमाई शातिर ठगबाजों को सौंप दे रहें है. सोचने वाली बात ये है कि इसमे पढ़े लिखें लोग भी इनके झांसे में पड़ जाते हैं.  

आपने जामताड़ा का नाम तो सुना होगा, जो साइबर क्राइम के लिए देश ही नहीं दुनिया में बदनाम हो चुका है. झारखंड का जामताड़ा जिला तो जैसे साइबर क्राइम की जन्मभूमि बन गई है. देशभर में साइबर क्राइम के मामले कही भी होंते हैं. तो शक  की निगाहें जामताड़ा की ओर ही जाती है. अब जामताड़ा के साइबर ठग अपनी कारस्तानी और ठगी करने का पैंतरा बदल दिया है. यह गैंग अब इंस्टग्राम पर इकट्ठा होकर भोले-भाले लोगों को चूना लगा रहा है .

इस्टाग्राम पर जामताड़ा के साइबर ठग  

जामताड़ा के शातिर साइबर ठग इस्टांग्राम में एक नया जाल बुनकर रखा है. इसमे इनकी तरकीब पहले पैसे देने की है. इसके बाद बड़ा पैसा ठगने की रहती है. चिकनी-चुपड़ी बातों के माहिर ये ठग पहले भारोसा जीतते हैं, पैसे का लालच देते हैं. इसके बाद एकाउंट खाली कर देते हैं. इनकी इतनी सोची-समझी और चालबाजी की तरकीब है, कि एकबारगी कोई भी फंस ही जाएगा. इनका निशाना अच्छे-अच्छे लोग हो रहें है. इनके ठगी का पेटर्न बिल्कुल नया हो गया है. जिसपर किसी को शक की गुंजाइश भी कम ही रहती है.

इस्टाग्राम पर ठगी की नई तरकीब

सोशल मीडिया में इस्टाग्राम की भी बड़ी चलती है. इसके यूजर्स की संख्या भी काफी मात्रा में है. लिहाजा, जामताड़ा के साइबर अपराधी वीडियों अपलोड करते हैं. इसके बाद लोगों को लाइक करने के बादले पैसे देने का ऑफर करते हैं. जो जितनी भी लाइक करवायेगा, उसे हर लाइक पर 50-100 रुपए देने का वादा करते हैं. शुरुआत में पैसा देते भी हैं. हर लाइक पर पैसे मिलने पर लोग फंस जाते हैं. आम इंसान उनके बताए वीडियों को लाइक करते जाता है. जब भरोसा इनका जम जाता हैं, तो फिर ठग उनको अलग-अलग टास्क देना शुरु करते हैं. आगे प्रोजेक्ट के लिए ये पैसे की मांग करते हैं. या फिर थोड़े से इनवेस्टमेंट की शर्त रखते हैं. बदले में लाइक करने वालें को ज्यादा पैसा देने की बात कही जाती है. इसके बाद ये शातिर बदमाश उसके एकाउंट तक पहुंचकर धीरे-धीरे सारा पैसा ट्रांसफर करा लेते हैं. इस पूरे धंधे में साइबर ठग लाखों-करोड़ों कमाते हैं. जबकि, इनके जाल में फंसने वाला हजारों में कमा कर लाखों-करोड़ों गंवा देता है.  

देश में फैला है नेटवर्क

जामताड़ा के साइबर अपराधी पूरे देश में अपना धंधा चला रहें है. इनका नेटवर्क लगातार फैलता जा रहा है. लगातार पुलिस भी इनके बिछाए जाल की तफ्तीश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि इसकी ट्रेनिंग भी दी जा रही है . राजस्थान के जयपुर में इंस्टाग्राम से ठगी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये गैंग ऐसे ही इंस्टग्राम लाइक करवाने के नाम पर करोड़ों रुपये ठग चुका था।

सावधानी ही बचाव है

साइबर फ्राड से बचने के लिए आपकी सावधानी ही सबसे बड़ा बचावा है. सोशल साइट पर किसी भी तरह के लालच में नहीं आना चाहिए. इससे बचने के लिए तरह-तरह के टिप्स भी दिए जा रहें है. लिहाजा , उसे अपनाने की जरुरत है. अगर किसी भी तरह की फ्रांडगिरी हो भी गई, तो सीधे पुलिस से मदद लेनी चाहिए. कोशिश की जानी चाहिए कि सोशल साइट का इस्तेमाल जरुरत पर ही किया जाए.

 

 

 

Published at:07 Jun 2023 07:20 PM (IST)
Tags:Jamtara gang in InstagramAttention Vicious Jamtara gang jamtara cyber crime jamtara cyber crime capitalcyber crime hotspots jamtarainstagram crime
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.