छपरा(CHAPRA): अगर आप भी इन दिनों रेल की यात्रा करने वाले हैं तो सावधान हो जाइए. दरअसल अभी त्योहार का सीजन शुरू हो गया है और ऐसे में रेल टिकट मिलना काफी मुश्किल हो गया है. लोग टिकट लेने के लिए कई बार दलाल से भी कान्टैक्ट करते हैं. वहीं अभी स्टेशन और स्टेशन के आस-पास भी कई जगहों पर टिकट मिलता है. लेकिन क्या आपको पता है कि अभी कई फर्जी गैंग लोगों को बेवकूफ़ बनाकर फर्जी टिकट बेच रहे हैं. ये गैंग आपको फर्जी टिकट थमा आपकी सुखद यात्रा को जेल यात्रा में तब्दील कर सकता है.
ऐसा ही एक मामला बिहार के छपरा से सामने आया है जहां एक युवक टिकट पर प्रिंट जगह का नाम केमिकल से मिटा कर दूर के किसी स्टेशन का नाम प्रिन्ट कर लोगों को बेच रहा था. और उनसे मोटी रकम कमा रहा था. जब इस मामले का भंडाफोड़ हुआ तब पुलिस ने इस शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया.
जानिए कैसे लोगों को बनाता था बेवकूफ़
आरपीएफ छपरा जंक्शन ने ऐसे ही एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक शातिर को गिरफ्तार किया है. छपरा जंक्शन आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि टिकट में फर्जीवाड़ा कर लंबी दूरी की टिकट बेचने वाले गिरोह के बारे में सूचना मिलते ही खोजबीन शुरू हुई. जिसका नतीजा हुआ कि एक शातिर को गिरफ्तार कर लिया गया. ये शातिर टिकट पर प्रिंट जगह का नाम केमिकल से मिटा दूर के किसी स्टेशन का नाम प्रिंट कर उसे अनपढ़ या भोले भाले यात्रियों को बेच रहा था. और उससे लाखों रुपये कमा रहा था. पकड़ा गया अपराधी वैशाली जिला के बेलसर का निवासी प्रकाश राम है