टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आरबीआई एक तरफ जहां काले धन पर लगाम लगाने के लिए 2000 के नोटों को देश में बंद करने जा रही है. तो वहीं अब बाजारों में 500 के नकली नोट के चलन से आरबीआई की चिंता बढ़ गई है. आरबीआई ने 19 मई को 2000 के नोट को बाजारों से बंद करने की घोषणा की थी. और कहा कि 30 सितंबर तक जिन लोगों के पास जितने भी 2000 के नोट मौजूद है. उन्हें बैंकों में जाकर एक्सचेंज करायें. नहीं तो उनके पास जितने भी 2000 की नोट है वो महज कागज के टुकड़े बनकर रह जाएंगे.
500 के नकली नोट आरबीआई के लिए बड़ी चुनौती
अब आरबीआई के सामने बाजार में चल रहे 500 के नकली नोट बड़ी चुनौती बनकर खड़े हो गये है. जिससे आरबीआई के सिर का दर्द बढ़ गया है. देश में 500 के नकली नोट का चलन तेजी से बढ़ रहा है. साल 2023 में 500 के 91,110 मौजूद है. सेंट्रल बैंक से मिली जानकारी के अनुसार 2023 में 100 रुपये के 78700 नोट, 200 के 27258 नोट और 2000 के 9800 नकली नोट मिले है.
थोक मुद्रास्फीति घटकर 5.2% से कम हो सकती है
इस खुलासे के बाद आरबीआई ने कहा है कि स्थिर मुद्रा विनिमय दर और सामान्य मानसून और अलनीनो की घटना नहीं होगी तो 2023- 24 में inflation की दर नीचे जाने की उम्मीद है. और थोक मुद्रास्फीति घटकर 5.2% से कम हो सकती है. जो पीछले साल 6.7% थी.
रिपोर्ट-प्रियंका कुमारी