टीएनपी डेस्क(TNP DESK): चर्चित माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद CM योगी ने हाई लेबल मीटिंग कर UP पुलिस मुखिया को कई दिशा निर्देश दिया है. साथ ही इस पूरे मामले में जांच का आदेश दिया गया है. मीटिंग के बाद पूरे प्रयागराज में फिलहाल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई. कही विधि व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए पूरे UP में धारा 144 लागू कर दिया गया. संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है.
एक पत्रकार और एक पुलिस कर्मी घायल
यूपी पुलिस की ओर से बताया गया कि इस मामले में 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. घटना कैसे घटी इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं. पुलिस के मुताबिक गोली मारने वाले अपराधी मीडिया कर्मियों बन कर पहुंचे थे. इस पूरे वारदात में एक ANI के रिपोर्टर घायल हुए हैं और एक पुलिस जवान को बुलेट लगी है. फिलहाल दोनों घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दे कि प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि करीब 15 राउंड फायरिंग की गई. प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास घटना को अंजाम दिया गया. सूत्रों के मुताबिक दोनों को बिल्कुल पास से गोली मारी गई है.
कैमरे के सामने घटना को दिया गया अंजाम
पुलिस की टीम अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी इसी दौरान तीन हमलावर पहुंचे और उन्होंने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में पुलिस ने तीन हमलावरों को गिरफ्तार भी किया है. इस घटना को अंजाम मीडिया और पुलिस के सामने दिया गया. फायरिंग की पूरी वारदात कैमरे में भी कैद हुई है.