रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा का 22वां स्थापना दिवस आज काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. सबसे पहले विधानसभा में राज्यपाल को सलामी दी गई. इसके अलावा मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. वहीं स्कूली बच्चों ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान गाया.
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जयपाल सिंह मुंडा ने कहा था कि उन्हें भले ही कोई ना जाने लेकिन वो देश के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा था कि उन्हें लोग जंगली बोलते है लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता था. जयपाल सिंह मुंडा ने कहा था कि आदिवासी जंगल के बीच रहते हैं.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड को हुल और बिरसा के उलगुलान ने मजबूत किया है. इस राज्य के गठन के लिए दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने संघर्ष किया. आज हम 22वां स्थापना दिवस मना रहे हैं हमें खुशी है कि हम कई ऐसे योजना संचालित कर रहे हैं जिससे लोगों को लाभ मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि 1978 में गुरु जी ने कहा था कि हमारे विकास के लिए शिक्षा जरूरी है. इसी उद्देश्य से हम शिक्षा पर काम कर रहे है. हमें पढ़ने की आदत डालनी होगी. दिनभर कहीं रहिए लेकिन शाम में जरूर पढ़ाई के लिए बैठे, पढ़ें लिखे लोगों से ही विकास संभव है.
वहीं, उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट विधायक के लिए सभी सदस्यों ने विधायक विनोद सिंह को चुना है. विनोद सिंह सदन से लेकर सड़क तक जनता के मुद्दों को उठाते हैं. सभी लोगों को खुशी है कि विनोद सिंह को उत्कृष्ट विधायक चुना गया है. हमें गर्व है कि हम इस कार्यक्रम में शहीद के परिजनों को सम्मानित करते हैं. देश के लिए जान निछावर करने वालों के साथ हमेशा हर झारखंडी साथ रहेगा.
वहीं, उन्होंने कहा कि 22 वर्ष किसी भी राज्य के लिए एक छोटा सा कार्यकाल होता है. लेकिन हम पूरी उत्साह के साथ काम कर रहे हैं. 22वां वर्ष गांठ पर हम सभी शपथ ले कि झारखंड को बनाने के लिए हमारे पूर्वजों ने जो बलिदान दिया उस झारखंड को आगे बढ़ाएंगे.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची