टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एशिया कप का फाइनल मुकाबला आज भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया. जिसमें श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहली पारी में भारतीय टीम की तरफ से तेज गेंजबाद मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका की टीम पर अपना कहर बरसाया. सिराज ने अपने एक ओवर में चार विकेट लेकर मैच का ऱूख पूरी तरह से बदल दिया. जिसका परिनाम यह हुआ कि श्रीलंका की टीम 50 रन पर ही सिमट गई.
सिराज ने रिकोर्ड किया अपने नाम
बता दें कि सिराज ने इस मैच में 7 ओवरों फेंका, जिसमें उन्होंने सिर्फ 21 रन देते हुए 6 विकेट अपने नाम किया है. इसी के साथ सिराज भारतीय तेज गेंदबाजी पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए. जिन्होंने 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. इससे पहले 2003 में जवागल श्रीनाथ ने श्रीलंका के खिलाफ, 2013 में भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका क खिलाफ और 2022 में जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच मे पहले 10 ओवर में 4 विकेट हासिल किया था. दरअसल वनडे मैच में साल 2002 के बाद पहली बार मोहम्मद सिराज ने यह कारनामा कर के दिखाया है. जिसमें उन्होंने 10 ओवर से पहले ही पांच वीकेट गिरा दिए.
श्रीलंका के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
इस मैच में श्रीलंक की टीम ने शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज किया है. जिसमें टीम ने 8 के स्कोर में अपना 4 वीकेट गवा दिया था. इसके साथ ही 12 के स्कोर पर अपना पांचवा विकेट गंवा दिया था. श्रीलंका की इस परफॉर्मेश ने वनडे क्रिकेट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज किया है.