टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : एशिया कप में सुपर-4 स्टेज मैच की शुरूआत हो चुकी है. इसी बीच कल भारत औऱ पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का तीसरा मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा. लेकिन हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि इस दिन कोलंबो में बारिश होने के 90 प्रतिशत चांस है. बता दें कि इस से पहले भी 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. ऐसे में फैंस को देखते हुए एशिया कप के बोर्ड ने एक अहम फैसला लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार एशिया कप के सुपर-4 मैच के लिए क्रिकेट बोर्ड ने एक एहम फैसला लिया है. अगर 10 सितंबर को मैच के दौरान बारिश होती है तो 11 सितंबर को मैच वहीं से खेला जाएगा जहां से रुका था. दरअसल भारत-पाकिस्तान मैच रिजर्व इसलिए किया गया क्योंकि भारत-पाकिस्तान का मैच किसी भी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा डिमांड पर होता है. इसलिए जो इस टूर्नामेंट में इन्वेस्ट कर रहे है. वे इसी मैच के लिए इन्वेस्ट कर रहे हैं. ब्रॉडकास्टर्स हो या फिर ऐडवरटाइजर्स सब इसी मैच के लिए अपने पैसा दिया है.
क्रिकेट फैंस में खुशी
इस खबर के सामने आते ही सारे क्रिकेट फैंस में काफी उत्साह और खुशी देखने को मिल रही है. सभी फैंस का कहना है कि भारत-पाकिस्तान का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. जिस वजह से मैच का निर्णायक फैसला नहीं आया था. ऐसे में 10 सितंबर को होने वाले मैच का सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है.