टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : एशिया कप-2023 का 5वां सुपर-4 मैच आज श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. बता दें कि तय समय पर मैच शुरू न होने के कारण ओवर्स में कटौती की गई है. अब मैच 45-45 ओवर का होगा. इसमें 9-9 ओवर पावरप्ले का होगा. बता दें कि आज जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल में भारतीय टीम से सामना करेगी.
बारिश की 93 फीसदी संभावना
आज के इस मैच में बारिश होने की 93 फीसदी आशंका जताई गई है. ऐसे में अगर आज बारिश होती है तो इसका सीधा फायदा श्रीलंका की टीम को होगा औऱ श्रीलंका फाइनल में प्रवेश कर जाएगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पाकिस्तान : फखर जमान, अब्दुल्लाह शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हैरिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, ज़मन खान.
श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), दुनिथा वेल्लालागे, महेश तीक्षणा, प्रमोद मधुशन, मथीशा पथिराना.
अब तक दो-दो मैच खेल चुकी है दोनों टीम
बात करे पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम की इस एशिया कप के सुपर-4 मैच में पाकिस्तान औऱ श्रीलंका ने अभी तक कुल दो-दो मैच खेले हैं. जिसमें दोनों टीमों ने केवल एक ही मैच जीता है. ऐसे में आज का मैच दोनों टीम के लिए करो या मरो के समान है. जिसमें दोनों ही टीम अपना सौ प्रतिशत देगी. क्योंकि दोनों टीमों ने भारत से अपना-अपना मैच हारा है. ऐसे में दोनों टीम यह प्रयास करेगी की आज का मैच जीत कर फाइनल में भारतीय टीम को करारा जवाब दे.
श्रीलंका हारी तो पहली बार भारत पाकिस्तान में होगा फाइनल मुकाबला
आपकों बता दें कि अगर आज का मैच श्रीलंका हार जाती है तो एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. ऐसे में सभी फैंस यह अनुमान लगा रहे हैं कि फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाए.