पटना(PATNA): बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर ऐसी घटना घटी जिस सुन सभी हैरान रह गए. दरअसल इंडिगो एयरलाइंस 6e 126 नंबर की फ्लाइट पटना से पुणे के लिए दोपहर 1:30 बजे उड़ान भरने वाली थी. फ्लाइट के सभी पैसेंजर अपनी-अपनी जगह पर बैठ गए थे. ऐयर होस्टेज सभी को सीट बेल्ट बांधने की जानकारी दे रही थी. सब कुछ सेट था लेकिन तभी अचानक पायलट ने फ्लाइट उड़ाने से मना कर दिया.पायलट ने कहा कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है. वह अभी फ्लाइट नहीं उड़ा सकता. यह सुनते ही सभी पैसेंजर परेशान हो गए. जिसके बाद सभी यात्रियों को हवाई जहाज से नीचे उतारा गया. और फिर दिल्ली से दूसरे पायलट को बुलाया गया. आइए जानते हैं विस्तार से क्या है पूरा मामला
क्या था मामला
दरअसल पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-126 में पुणे जाने के लिए तैयार थी. दोपहर 1:30 बजे यह फ्लाइट पुणे के लिए टेक ऑफ करने वाली थी. पायलट उड़ान की तैयारी में लगे हुए थे. लेकिन तभी एक पायलट की मां के निधन की सूचना आ गई. माँ के निधन की खबर सुनने के बाद पायलट स्तब्ध हो गया. वह अपने आप को संभाल नहीं सका. और उसने फ्लाइट उड़ाने से मना कर दिया. उसने सभी को जानकारी दी कि उनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है और ऐसे में वे फ्लाइट को नहीं उड़ा सकते हैं. इसके बाद यात्रियों के बीच अफरा- तफरी हो गई कि अब वे कैसे यात्रा करेंगें. फिर सभी यात्रियों को समझा- बुझाकर प्लेन से बाहर उतारा गया और फ्लाइट को पुणे ले जाने के लिए दिल्ली से दूसरे पाइलट को बुलाया गया. इसके बाद शाम 6:00 के बीच पुणे के लिए फ्लाइट ने उड़ान भरा.