टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सोशल मीडिया पर सौहार्द बिगाड़ने संबंधी पोस्ट करने के आरोप में गढ़वा जिले के भवनाथपुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसका मोबाइल जब्त किया गया है. एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में बताया कि भवनाथपुर थाना क्षेत्र के झगराखांड़ निवासी जयप्रकाश गुप्ता की ओर से सोशल मीडिया पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला पोस्ट किया गया था. इसके बाद युवक के खिलाफ गुरुवार को नामजद केस दर्ज कराया गया था. बताया कि उक्त युवक के विरुद्ध पूर्व में भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर थाना में केस दर्ज है.
सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक पोस्ट करने वाला गिरफ्तार, धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में पकड़ा गया
Published at:28 Feb 2025 04:54 PM (IST)
Tags:social mediasocial media posts ukderogatory social media postsbjp social media cell member arrestedelderly man arrested in uk for causing anxiety with social media postssocial media post leads to arrestakron social media postcommunal postssocial media postpolice social mediauk social media controlsocial media threatstarmer social mediacausing anxiety social mediabjp's social media teamsocial media crimelabour social media