टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पर्व को लेकर गढ़वा जिला प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. एसडीएम संजय कुमार की अदालत से 508 लोगों पर कठोर कार्रवाई का आदेश दिया गया है. इनमें 128 के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.
आपको बताते चलें कि अब तक अनुमंडल क्षेत्र के सातों थाना क्षेत्रों के जिन 508 लोगों पर कार्रवाई की गई है, उनमें से सबसे ज्यादा मेराल से 188 और गढ़वा थाना से 111 लोग शामिल हैं. विभिन्न थाना क्षेत्र के प्रभारियों और पुलिस निरीक्षकों से मिली जानकारी पर नोटिस जारी किए गए हैं. 30 मार्च तक कुल 508 लोगों को नोटिस और 128 लोगों का गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा के तौर पर उक्त कार्रवाई की गई है. अनुमंडल क्षेत्र के सभी पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अराजकतत्वों और संभावित उपद्रवियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा करें.