रांची(RANCHI ): - सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों को फर्जी तरीके से मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.
जानिए कैसे पकड़ा गया यह मामला
सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों से पैसे वसूल कर परीक्षा में पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. आर्मी इंटेलिजेंस और रांची पुलिस को इस संबंध में खुफिया जानकारी मिली थी कि सेना में भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों से ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने बृजेश चौबे नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है.
नामकुम पुलिस फर्जी तरीके से मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर अभ्यर्थियों से पैसे वसूलने वाले गिरोह को पकड़ा है. इस मामले में पुलिस और छानबीन कर रही है.गिरफ्तार युवक बृजेश चौबे से गहन पूछताछ की जा रही है. मालूम हो कि 1 जुलाई से 9 जुलाई तक रांची के मोरहाबादी मैदान में सेना में भर्ती के लिए अग्नि वीरों की शारीरिक परीक्षा ली गई. इस परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मेडिकल फिटनेस टेस्ट नामकुम स्थित आर्मी हॉस्पिटल में चल रहा है. इस मामले में आर्मी जवानों की कथित मिलीभगत की भी जांच हो रही है.