रांची(RANCHI)- सेना जमीन घोटले और चेशायर होम जमीन की बिखरी कड़ियों को जोड़ने की कोशिश में ईडी आज शहर के मशहूर कारोबारी विष्णु अग्रवाल और राजनीतिक गलियारों में सुपर दलाल की पहचान बना चुके प्रेम प्रकाश को आमने सामने बैठा कर पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि ईडी बहुत जल्द इस मामले में पुनित भार्गव को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है. पुनित भार्गव का नाम सामने आते ही अब इस मामले में पूर्व सीएम रघुवर दास की इंट्री भी तय मानी जा रही है.
पुनित भार्गव से ही विष्णु अग्रवाल ने की थी चेशायर होम रोड की जमीन की खरीद
ध्यान रहे कि चेशायर होम रोड की एक एकड़ विवादित जमीन की खरीद विष्णु अग्रवाल ने इसी पुनित भार्गव से की थी. हालांकि अब तक ईडी ने इस मामले में पुनित भार्गव को समन जारी नहीं किया था, लेकिन अब जबकि विष्णु अग्रवाल और प्रेम प्रकाश को आमने सामने बैठा कर पूछताछ की शुरुआत हो चुकी है, जिसके बाद पुनित भार्गव की इंट्री से इंकार नहीं किया जा सकता. यहां बता दें कि पुनित भार्गव ने इस जमीन को राजेश राय से 1 करोड़ 78 लाख 55 हजार रुपये में खरीद की थी, इसकी रजिस्ट्री में उसे करीबन 13 लाख रुपये का खर्च आया था, बावजूद इसके इस जमीन को उसने विष्णु अग्रवाल की दो कंपनियों को महज 62 हजार रुपये का मुनाफा लेकर बेच दिया. शक की सुई यहीं से पैदा होती है, कोई भी व्यवसायी इतने कम मुनाफे पर किसी जमीन का सौदा कैसे कर सकता है.
पुनित भार्गव और प्रेम प्रकाश की जुगल जोड़ी
यहां याद दिला दें कि पुनित भार्गव और प्रेम प्रकाश की जुगल जोड़ी का रघुवर शासन काल में तूती बोलती थी, दावा किया जाता है कि दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, पुनित भार्गव बेहद चतुराई के सात प्रेम प्रकाश की प्लानिंग को जमीन पर उतारने का काम किया करता था. उसकी राजनीतिक पहुंच का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब रघुवर दास मुख्यमंत्री थें, तब पुनित भार्गव ने उन्हे अपनी इनोवा कार- JH01DV 1101 भेंट किया था, रघुवर दास बतौर सीएम इसी इनोवा की सवारी करते थें.
सीएम पद जाने के बाद भी यह इनोवा कार उनके गैराज में पड़ी रही, लेकिन जैसे ही तात्कालीन खनन सचिव पूजा सिंघल के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई, यह इनोवा कार रघुवर दास के गैरेज से गायब हो गया, आज के दिन यह कार कहां है, कोई नहीं जानता. आज भी पूरे शहर को उस कार के बारे में जानने की उत्सुकता है.
अब देखना होगा कि विष्णु अग्रवाल और प्रेम प्रकाश के बाद यदि ईडी पुनित भार्गव को बुलावा भेजती है तो क्या उसे भी इन दोनों के सामने बैठा कर पूछताछ करती है, और इस स्थिति में पुनित भार्गव का जवाब क्या होगा, और इसके साथ ही क्या ईडी इस तिकड़ी को पूर्व सीएम रघुवर दास से भी जोड़ कर देखने की कोशिश की जाती है.
सीएम हेमंत को भी आ चुका है बुलावा
यहां बता दें कि ईडी ने सीएम हेमंत को भी 14 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलावा भेजा है, हालांकि उनसे किसी दूसरे जमीन के बारे में पूछताछ किये जाने का दावा किया जा रहा है, इसके पहले भी संताल अवैध खनन मामले में ईडी ने सीएम हेमंत को बुलावा भेजा था, लेकिन लंबी पूछताछ के बाद भी ईडी को उस मामले में सीएम हेमंत के विरुद्ध कोई मजबूत साक्ष्य हाथ नहीं लगा और उस कहानी का वहीं अंत हो गया, देखना होगा कि इस बार ईडी इस पूछताछ को किस अंजाम तक पहुंचा पाती है.