टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पाकिस्तान में सेना ने एक बड़ी कार्रवाई की है. यहां आठ आतंकवादियों को एनकाउंटर किया गया है. यह कार्रवाई पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुई है. सुरक्षाबलों ने घेरकर इन आतंकवादियों को मार गिराया है. स्थानीय मीडिया के अनुसार दक्षिण वजीरिस्तान जिले के जरमिलन में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच में मुठभेड़ हुई.
इस मुठभेड़ के दौरान 2 जवानों को भी गोलियां लगी है. मृतकों में लांस नायक शोएब अली और लक्की मरवत जिले के सिपाही रफीउल्लाह शामिल हैं. मालूम हो कि हाल ही में पाकिस्तानी सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया था. ये सभी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकी थे. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के अनुसार तालिबान को समर्थन देने वालों को इसी तरह से निपटा दिया जाएगा.
मालूम हो कि पाकिस्तान में सेना की सक्रियता इन दिनों बढ़ी है. आर्थिक हालात बदतर होने की वजह से पूरे देश में बगावत की स्थिति है. इस बीच सेना अपने को मजबूती से तमाम परिस्थितियों को देख रही है. पाकिस्तानी सेना के सूत्रों के अनुसार तालिबान को समर्थन देने वाले आतंकियों कि इस मुल्क में कोई जगह नहीं है. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि जिन क्षेत्रों में तालिबानी आतंकियों का गढ़ है वहां पर सेना बड़ी कार्रवाई कर सकती है.