रांची(RANCHI)- गुजरात में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.विधायक दल के नेता का चुनाव होना है. इसके लिए भाजपा संसदीय बोर्ड ने विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. केंद्रीय पर्यवेक्षकों की सूची में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शामिल हैं. इनके अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा भी पर्यवेक्षक बने हैं. शनिवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा अहमदाबाद जा रहे हैं.
12 दिसंबर को नयी सरकार का शपथ ग्रहण
केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में विधायक दल का नेता चुना जाएगा. वैसे यह लगभग तय है कि निवर्तमान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ही फिर से मुख्यमंत्री चुने जाएंगे. उल्लेखनीय है कि 12 दिसंबर को नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रमुख रूप से शामिल होंगे.