रांची(RANCHI): प्रेम प्रकाश से जुड़े मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई हुई. कोर्ट में दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी दलीलें रखी. सभी दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. बता दें कि फिलहाल प्रेम प्रकाश जेल में बंद हैं. प्रेम प्रकाश रांची के चर्चित कारोबारी हैं.
25 अगस्त को ईडी ने किया था गिरफ्तार
ईडी ने अवैध खनन मामले में प्रेम प्रकाश के 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के बाद 25 अगस्त को ईडी ने प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया था. ईडी की टीम ने प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर भी छापेमारी के दौरान दो AK-47 और 60 गोलियां बरामद की थी. इसके अलावा कई अवैध संपत्ति और कोयला कारोबार से जुड़े दस्तावेज बरामद किए थे.