अररिया(ARARIA):अररिया आरएस थाना पुलिस और डीआईयू की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए रजोखर में छापेमारी कर 60 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला सहित चार धंधेबाजो को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 4 लाख 3 हजार 390 रुपए भी बरामद किया है. जानकारी देते हुए अररिया एसपी अमित रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है, जिसमें 60 ग्राम स्मैक के साथ इन चार लोगो को गिरफ्तार किया गया है.
सभी अभियुक्त पर पहले से स्मैक की तस्करी के कई मामले दर्ज है और जेल भी जा चुके हैं
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त पर पहले से स्मैक की तस्करी के कई मामले दर्ज है और जेल भी जा चुके हैं.गिरफ्तार अभियुक्तों से आवश्यक पूछताछ की जा रही हैं.पुलिस पूरे स्मैक की तस्करी की चेन को ब्रेक करने मे लगी हुई हैं,साथ ही उन्होंने बताया कि अररिया आरएस थाना अध्यक्ष राकेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि अररिया आरएस थाना क्षेत्र के राजोखर वार्ड संख्या 5 में बड़े मात्रा में स्मैक की तस्करी की जा रही है,जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राम पुकार सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक संतोष पोद्दार एवं डीआई यू टीम अररिया द्वारा रजोखर वार्ड संख्या 5 स्थित सोहराब उर्फ छोटु अंसारी के घर पर छापामारी करने पर 4 लाख 3 हजार 390 रूपया व 60 ग्राम स्मैक सहित कुल 4 स्मैक कारोबार को गिरफ्तार कर लिया है.
सभी तस्करों की पहचान हो चुकी है
घटना के संबंध में आरएस थाना कांड संख्या 12/2024, धारा-21 (बी) एन०डी०पी०एस० एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया है.वहीं गिरफ्तार अभियुक्त में सोहराब उर्फ छोटु उम्र करीब 26 वर्ष वार्ड संख्या 5 निवासी, मो नुर हसन उम्र करीब 21 वर्ष रजोखर इदगाठ टोला वार्ड संख्या 5, मो मखतुर उम्र करीब 28 वर्ष , चकरदह वार्ड संख्या 8 थाना अररिया आरएस , रंजीना खातुन उम्र करीब 55 वर्ष , रजोखर वार्ड संख्या 5 निवासी को गिरफ्तार किया है.