आरा(AARAH): बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. आरा में RJD विधायक किरण देवी के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है. विधायक किरण देवी लालू यादव की करीबी और पूर्व विधायक अरुण यादव की पत्नी हैं. यह छापेमारी उनके भोजपुर अंगियांव स्थित आवास पर चल रही है. हालांकि यह छापेमारी किस मामले में चल रही है इसकी अभी जानकारी नहीं है.
जानकारी के मुताबिक विधायक किरण देवी के कई ठिकानों पर इस वक्त सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है. आपको बता दें कि किरण देवी पहली बार विधायक बनी हैं. अंगियांव में अरुण यादव का आलिशान बंगला है, जहां सीबीआई की टीम पहुंची है. अरुण यादव बालू के भी बड़े कारोबारी हैं. छापेमारी की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक आवास के बाहर पहुँच गए हैं.