टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर एफ आई आर दर्ज होगी. जासूसी मामले में यह FIR दर्ज की जाएगी. सीबीआई ने गृह मंत्रालय से इसकी अनुमति मांगी थी. मनीष सिसोदिया दिल्ली की विवादित शराब नीति मामले में आरोपों के घेरे में हैं. जानकारी के अनुसार दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि फीडबैक यूनिट के जरिए जासूसी कराया गया है. भारत सरकार ने इसे एक गंभीर मामला माना था. आंतरिक सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े होने की चिंता जताई थी. आरोप यह है कि कई लोगों के फोन कॉल्स फीडबैक यूनिट के द्वारा रिकॉर्ड की गई थी. मनीष सिसोदिया से प्रवर्तन निदेशालय ने भी कथित विवादित शराब नीति के संबंध में पूछताछ की है. उन्हें 18 फरवरी को एक बार फिर बुलाया गया था लेकिन उन्होंने सालाना बजट निर्माण में अपनी व्यस्तता को लेकर समय की मांग की थी. प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने उन्हें एक बार फिर 26 फरवरी को पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया है. वैसे मनीष सिसोदिया ने ईडी से यह आग्रह किया था कि इस पूरे महीने तक उन्हें पूछताछ के लिए नहीं बुलाया जाए. अब जासूसी कांड मामले में उनके खिलाफ सीबीआई एफ आई आर दर्ज करके आगे जांच करेगी. दिल्ली सरकार के कई अफसरों पर भी एफ आई आर दर्ज की जाएगी, क्योंकि उनके संबंध में भी गृह मंत्रालय से अनुमति मांगी गई थी. गृह मंत्रालय ने सभी के लिए अनुमति दे दी है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री पर जासूसी कांड में FIR दर्ज करने की मंजूरी, सीबीआई ने मांगी थी अनुमति, जानिए
Published at:22 Feb 2023 10:46 AM (IST)