पलामू(PALAMU): पलामू जिले के हैदर नगर प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में आज भाजपा की परिवर्तन यात्रा की सभा को भाजपा सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने संबोधित किया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि झारखंड की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए परिवर्तन यात्रा 2 अक्टूबर तक चलेगी. झारखंड राज्य अटल बिहारी बाजपयी ने बनाया था. जिसे शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन, कांग्रेस और राजद ने लूट का अड्डा बना दिया. सरकारें जन कल्याण के लिए बनती हैं मगर यहां जिहादी कल्याण के लिए काम हो रहा है. संथाल में ट्राइबल की जनसंख्या 42 प्रतिशत से 28 प्रतिशत हो गई. बांग्लादेशियों को बाहर निकालना है तो झारखंड से जेएमएम(JMM), राजद और कांग्रेस की सरकार को बाहर का रास्ता दिखाना होगा.
हटाना होगा गठबंधन की सरकार
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, अगर भ्रष्टाचार से मुक्ति पाना है, जमीन घोटाला, मनरेगा घोटाला, टेंडर घोटाला, खनिज घोटाला, ट्रांसफर पोस्टिंग घोटाला करने वालों को जेल के पीछे डालना है तो गठबंधन की सरकार को हटाना होगा और डबल इंजन की सरकार बनाना होगा. जिस तरह कश्मीर में शांति कायम करने के लिए मोदी सरकार ने 370 धारा खत्म किया, उसी तरह राज्य से उग्रवाद का सफाया भाजपा की ही सरकार करेगी.
‘न सहब न कहब, बदल के रहब’ के लगाए गए नारे
इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बीच-बीच में भारत माता की जय के नारे लगाए. साथ ही उन्होंने एक और नारा लगाया ‘न सहब न कहब, बदल के रहब’ जिसे सभी उपस्थित लोगों ने दोहराया. उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर तक इस परिवर्तन यात्रा को सफल करना है. साथ ही दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर ऐसा स्वच्छता अभियान चलाना है कि इस भ्रष्ट सरकार का सफाया हो जाए. कार्यक्रम में पलामू सांसद वीडी राम, चतरा के पूर्व सांसद सुनील सिंह के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.