टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रामगढ़ जिले के गोला एसएस प्लस टू हाई स्कूल में असमाजिक तत्वों की बदमाशी थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां आए दिन असमाजिक तत्वों की ओर से ऐसी ऐसी हरकतें की जा रही है. जिसके कारण स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं और शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. होली की छुट्टी के दौरान प्लस टू हाई स्कूल में असमाजिक तत्वों ने जमकर बदमाशी करते हुए सप्लाई पानी का पाइप, दिव्यांग बच्चों के बने रैंप, रेलिंग, रसोई घर में लगे पाइप व टंकी, बाउंड्री में लगे गेट, खेल मैदान में बच्चों के चेंजिंग रूम में बने सभी सुविधाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.
लोगों को मंगलवार की सुबह हुई घटना की जानकारी
विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का कहना है कि असमाजिक तत्वों से अब आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. शिक्षा के मंदिर में कुछ लोग जानकर अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय में लगभग तीन हजार छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं. छात्रों की बड़ी तादाद को देखते हुए 12 विद्यालय भवन निर्माण, एक इनडोर स्टेडियम के अलावे पुराने विद्यालय भवन की मरम्मत व साइकिल स्टैंड बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है. वहीं असामाजिक तत्वों की बदमाशी से विद्यालय परिवार काफी परेशान है.