TNP DESK: अमेरिका में एक और प्लेन हादसा हुआ है. 2 दिन पूर्व यहां एक पैसेंजर विमान से सेना का हेलीकॉप्टर टकरा गया था जिसमें सभी के सभी लोग मारे गए थे. यानी प्लेन और हेलीकॉप्टर में जितने भी लोग सवार थे, 63 लोगों की मौत हो गई थी.
इधर ताजा एक और घटना अमेरिका में ही हुई है. यह घटना फिलाडेल्फिया के पेंसिलवेनिया में हुई है.यहां भी एक प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
अमेरिका में एक और प्लेन हादसा कैसे हुआ जानिए
पेंसिलवेनिया राज्य के फिलाडेल्फिया में एक छोटा प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. सूत्रों के अनुसार उसके इंजन में आग लग गई थी.यह प्लेन रिहायशी इलाकों में आग लगने के बाद गिर गया. इस छोटे प्लेन में वैसे तो दो लोग ही सवार थे लेकिन जहां यह प्लेन गिरा वहां घर और मॉल है. इनमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है. ताजा जानकारी के अनुसार आठ लोगों की मौत हो गई है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. स्थानीय प्रशासन ने घटना की पुष्टि की है.मरने वालों की संख्या अभी कुछ स्पष्ट नहीं है राहत और बचाव कार्य जारी है.