TNP DESK- आतंकवाद को संरक्षण देने वाला पाकिस्तान एक अलग दौर से गुजर रहा है.आर्थिक मोर्चे पर खस्ताहाल इस देश में अब एक नया कांड शुरू हो गया है.यहां कुख्यात आतंकवादियों को अज्ञात लोग मार रहे हैं.वजह का पता नहीं लेकिन हाल के दिनों में चार बड़े आतंकवादी का सफाया हो गया है.भारत के लिए मोस्ट वांटेड आतंकवादी यानी भारत का दुश्मन भी मारा गया है.
आतंकवादियों को कौन मार रहा है जानिए
यह सभी लोग जानते हैं कि दूसरे के घर आग लगने से पहले खुद को आग के दौर से गुजरना पड़ता है और यह आग फैल कर उसे भी चपेट में ले सकती है. कुछ ऐसा ही पाकिस्तान में हो रहा है. आतंकवादी संगठन के कई कुख्यात नेता को गोलियों से भूनकर मार दिया जा रहा है.
ताजा मामला जानिए पाकिस्तान में बाइक सवार बंदूक धारी कुछ अलग ही कांड कर रहे हैं. एक-एक करके आतंकवादियों का सफाया कर रहे हैं. इनमें से कुछ आतंकवादी जो भारत के लिए वांटेड रहे हैं, उनका भी सफाई हो रहा है. ताजा एक मामला यह है कि मौलाना काशिफ अली जो लश्कर ए तैयबा का टॉप कमांडर था, उसे मार गिराया गया है. बाइक पर सवार बंदूकधारियों ने खैबर फख्तूनवा के स्वामी जिले में उसकी खोपड़ी गोलियों से उड़ा दी है. मारा गया आतंकवादी काशिफ अली कई मदरसे में आतंकवाद का चैप्टर पढ़ाया करता था.पाकिस्तानी युवाओं को जिहाद के नाम पर बदलने और उन्हें हथियार पकड़ने के लिए प्रेरित करता था. किस संगठन ने इसे मारा है इसका अभी आता-पता नहीं चला है लेकिन इस हत्या से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. आतंकवाद से जुड़े संगठनों ने पाकिस्तान सरकार की आलोचना की है और काशिफ अली के हत्यारे को पकड़ने की मांग की है.
बताया जा रहा है कि पिछले 30-40 दिनों में कुख्यात आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकवादियों को ऐसे ही बाइक सवार अज्ञात लोगों ने मार दिया है.कुछ को सड़क दुर्घटना का स्वरूप दिया गया है.काशिफ अली भारत में आतंकवादी घटना के मॉडल को तय करने वालों में से रहा है यानी वह भारत का बड़ा दुश्मन था जिसे पाकिस्तान के ही लोगों ने मारा है.