टीएनपी डेस्क(TNP DESK): G-20 शिखर सम्मेलन के ठीक पहले भारत में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. OCCRP के खुलासे बाद विपक्ष के नेता हमलावर है. राहुल गांधी सवाल पर सवाल दाग रहे है. उनका कहना है कि शिखर सम्मेलन के ठीक पहले इस खबर से पूरी दुनिया में भारत की साख को धक्का लगा है. इधर, दिल्ली में प्रस्तावित G-20 शिखर सम्मेलन लेकर तैयारी तेज है. दिल्ली में सुरक्षा के विशेष इंतजाम रहेंगे. स्पेशल कमांडो, बुलेट प्रूफ गाड़ियां सड़क पर दौड़ती नजर आएंगी. इस बीच यह चर्चा जोरो पर है कि भारत में धोखाधड़ी कर विदेश में संपत्ति खरीदने वाले आर्थिक अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जी-20 शिखर सम्मेलन में महत्वपूर्ण प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है.
प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद होगी आसानी
इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद विदेश में आर्थिक अपराधियों द्वारा खरीदी गई संपत्तियों को आसानी से जब्त किया जा सकेगा. फिलहाल इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लंबी कानूनी प्रक्रियाएं करनी पड़ती है. सूत्र बताते हैं कि यह प्रस्ताव भारत की पहल पर लाया जा रहा है. भारत की अध्यक्षता में G-20 कार्य समूह की बैठक में इसे जुड़े प्रस्ताव पर गहन चर्चा के बाद मंजूरी दी जा चुकी है. उसके बाद मंत्रियों की बैठक में भी इसे स्वीकृति मिली है. अब यह मंजूरी के लिए शिखर सम्मेलन में रखा जा सकता है. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी' 2018 में भी इस मुद्दे को उठा चुके है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो